भिलाई / बालाघाट (न्यूज़ टी 20 )। बालाघाट जिले के वारासिवनी वन परिक्षेत्र के अधिकारियों ने दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है पकड़े गए आरोपी पैंगोलिन को बेचने की फिराक में थे. वन विभाग की टीम ग्राहक बनकर पहुंची और 40 लाख रुपये में सौदा किया. जैसे ही आरोपी पैंगोलिन को लेकर मौके पर पहुंचे. वन अमले की टीम ने उन्हें दबोच लिया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी प्रभुदयाल बिसेन और मुकेश हनवत निवासी नेवरगांव दोनों ही वारासिवनी थाना क्षेत्र निवासी है. दोनों ही दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन को बेचने सिवनी जा रहे है. जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल मौके के लिए एक टीम गठित कर ग्राहक बनकर भेजी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्राहक बनकर पहुंचे. पैंगोलिन का 40 लाख रुपये में सौदा किया. इसके बाद तस्कर पैंगोलिन लेकर पहुंचे, तो दोनों ही आरोपियों को दबोच लिया. इनके पास से पैंगोलिन को भी जब्त कर लिया है. यह मादा पैंगोलिन है. इसकी उम्र लगभग 9 वर्ष है. जिसकी कीमत करोड़ों में आरोपियों ने बताई है. अभी इसमें और भी आरोपी शामिल है. आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।