भिलाई। ( न्यूज़ T20 )।दुर्ग से विशाखापट्नम के बीच चलने वाले वंदेभारत एक्सप्रेस का 16 सितंबर से रायपुर रेलवे स्टेशन से होगा शुभारम्भ । 16 सितंबर शाम 4:15 बजे पीएम मोदी ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल व विधायक पुरंदर मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व रेलवे के अफसर मौजूद रहेंगे।
भगवा रंग की होगी दुर्ग से विशाखा पटनम की ट्रेन
ट्रेन को लेकर रेलवे ने पूरा शेड्यूल जारी किया है। जारी शेड्यूल के अनुसार यह ट्रेन रायपुर से शाम 4:15 पर रवाना होगी। इस दौरान ट्रेन में जनप्रतिनिधि, रेलवे के अफसर व मीडिया प्रतिनिधिगण सफर करेंगे। शेड्यूल के अनुसार 4.45 बजे महासमुंद, 5.30 बजे खरियार रोड, 6.05 बजे काटाभांजी, 6.50 बजे टिटलागढ़, 7.20 बजे केसिंगा, रात 9 बजे रायगढ़ा और आधीरात 12.20 बजे विशाखापट्नम पहुंचेगी। इसके बाद रैक वापस रायपुर पहुंचेगा। 19 सितंबर को इसकी साफ-सफाई होगी और 20 सितंबर से यह दुर्ग और विशाखापटनम के बीच नियमित रूप से चलेगी।
हम आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस का 13 सितंबर को दुर्ग से विशाखापट्नम के बीच सफल ट्रायल किया गया। ट्रायल के दौरान देखा गया कि ट्रेन अपने समय पर चल रही है। दुर्ग से निकलने के बाद इसे 7 घंटे और 55 मिनट में 565 किमी की दूरी तय कर विशाखापट्नम पहुंचना था और वापसी के दौरान 8 घंटे में दुर्ग पहुंचना था। इस दौरान ट्रेन का ट्रायल रन सफल रहा और अब यह 20 सितंबर से नियमित रूप से दुर्ग से विशाखापट्नम के लिए दौड़ेगी।
हाई सिक्योरिटी और सुविधाओं से सुसज्जित…
दुर्ग से विशाखापट्टनम चलने वाली इस दूसरी वंदे भारत ट्रेन में बहुत सारी विशेषताएं भी हैं जिनमें सबसे पहले यह कि ट्रेन हाई सिक्योरिटी से लैस है , जिसमें वाई-फाई , जीपीएस और सीसीटीवी की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी । ट्रेन के सारे दरवाजे ऑटो लॉक सिस्टम से संचालित होंगे।
16 सितम्बर को चलने वाली ट्रेन का टाइम टेबल
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन दुर्ग से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर 6:08 बजे रायपुर व 6:38 बजे महासमुंद पहुंचेगी। इसके बाद 7:15 को ओडिशा के खरियार रोड, 8 बजे कांटाबांजी, 8:30 को टिटिलागड़, 8:45 बजे केसिंगा और 10:50 को रायगढ़ा पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन 12:35 को आंध्रप्रदेश के विजयनगरम और वहां से दोपहर 1.45 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। विशाखापट्नम से वहां से दोपहर 2.50 को वापसी के लिए रवाना होगी। यहां से निकलकर 3:33 बजे विजयनगरम, 5:13 बजे रायगढ़ा, 6:50 बजे केसिंगा, 7:05 को टिटलागढ़, 7:35 को काटाभांजी, 8:20 को खरियार रोड, 9 बजे महासमुंद, 10:19 को रायपुर और रात 10.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।