भिलाई [न्यूज़ टी 20] बोरसी कॉलोनी दुर्ग से एक परिवार के तीन सदस्य ,बीएसपी क्षेत्र से 17 सहित जिले से 81 नए संक्रमित मरीज मिले, पॉजिटिविटी की दर बढ़कर हुई 8.8% , कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 388 दुर्ग जिले 81 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।

भिलाई इस्पात संयंत्र में 17 संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरोना पॉजिटिविटी की दर बढ़कर 8.8% हो गई है। कूल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 388 पहुंच गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी मेश्राम ने बताया

कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए विभिन्न जांच केंद्रों से 915 सैंपल एकत्रित किए गए थे।जिसमें से 81 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 17 मरीज भिलाई इस्पात संयंत्र क्षेत्र से हैं। दूसरी ओर दुर्ग न्यू बोरसी कॉलोनी से एक ही

परिवार के तीन सदस्य सूर्य विहार कॉलोनी से एक ही परिवार के 2 सदस्य, एसएसआईएमएस गर्ल्स हॉस्टल जुनवानी से एक छात्रा महेश्वरी बॉयज हॉस्टल से एक 17 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।

डॉक्टर मेश्राम ने कहा कि जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले के नागरिकों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *