भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायसेन। ग्राम किशनपुर से ओढ़ परिवार जिस वैन में सवार होकर जा रहा था उसकी रफ्तार तेज तथा स्टेयरिंग लाक हो जाने के कारण डंपर से हुई टक्कर भीषण हादसे में बदल गई। बताया जाता है कि ओढ़ परिवार को जल्द सलकनपुर पहुंचना था।

रात में सुरजीत ओढ़ को सूचना मिली थी कि उनके ससुर का सलकनपुर में निधन हो गया है। इसलिए अंत्येष्टी में शामिल होने के लिए वे सुबह 5 बजे वैन से घर से रवाना हुए और करीब दो सौ किमी दूर की यात्रा जल्द पूरा करना चाहते थे।

वैन चालक मनोहर गोयल ने रायसेन मार्ग पर वाहन की गति तेज कर दी थी। जैसे ही सामने से रेत का भरा डंपर आया तो वैन का स्टेयरिंग लाक हो गया। इस कारण डंपर के अगले दाहिने हिस्से टक्कर लगने के बाद वैन को नियंत्रित नहीं कर सका

और वाहन पलट कर काफी दूर तक घिसटता हुआ चला गया। चालक के सिर में गंभीर चोट आई वह स्टेयरिंग पर ही गिर गया था। चालक की साइड वैन में बैठीं अनीता ओढ़ 38 वर्ष, उनकी बेटी हनी उर्फ नित्यांशा 5 वर्ष,

बुआ सास साधना 55 वर्ष की भी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की वीभत्वता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इनमें से एक का सिर, हाथ कट गए और दो लोगों के शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *