रायगढ़ से श्याम भोजवानी
भिलाई [न्यूज़ टी 20] तिल्दा / बिलासपुर / रेल सुरक्षा बल चौकी तिल्दा के द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चौकी प्रभारी ने बल सदस्यों के साथ ठंडा पेयजल और शर्बत वितरित कर यात्रियों को तृप्त किया ।
यात्री भी रेल सुरक्षा बल चौकी तिल्दा के इस कार्य की सराहना करते रहे। इस संबन्ध में रेल सुरक्षा बल चौकी तिल्दा प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार शास्त्री ने वायरलेस न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17 जून शुक्रवार को माननीय प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त द पू म रे बिलासपुर ए एन सिन्हा के दिशा निर्देशन
और मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर संजय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आर पी एफ चौकी तिल्दा के अधिकारियों एवं
कर्मचारियों ने रेल्वे प्लेटफॉर्म तिल्दा में आने जाने वाले रेल यात्रियों को पेयजल और शर्बत उपलब्ध करवाया l इस कार्यक्रम में रेल यात्रियों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया l
रेल यात्रियों ने इस कार्यक्रम और आरपीएफ के रेल यात्रियों को सहयोग और सुरक्षा करने की परंपरा के लिए साधुवाद दिया l 75 वेअमृत महोत्सव में बिलासपुर जोन के अधिकांश रेल सुरक्षा बल के पोस्ट और
चौकी में आने जाने वाली यात्री ट्रेनों के यात्रियों और स्टेशन में ट्रेनों के इंतजार में बैठे यात्रियों को भी रेल सुरक्षा बल के अधिकारी जवान पेयजल देकर मानव सेवा कर रहे है । इसके लिए जोन का पूरा रेल सुरक्षा बल का अमला पूरी शिदत्त से लगा हुआ है।