रायगढ़। धरमजयगढ़ से कापू की ओर जा रही एक ट्रेलर को उसके चालक ने सडक़ किनारे ढलान में खड़ी कर अपने परिचित के घर चला गया, इस दौरान जब वह लौटा तो देखा कि ट्रेलर चल रही है, ऐसे में उसे रोकने के चक्कर में पेड़ व ट्रेलर के बीच में फंस जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तेजपुर निवासी त्रिलोचन यादव पिता खगेश्वर यादव एसकेए कंपनी में ट्रेलर चलाने का काम करता था। इस दौरान एसकेए कंपनी द्वारा कापू क्षेत्र में सडक़ निर्माण का काम कराया जा रहा है। जिससे खगेश्वर यादव मंगलवार को सुबह ट्रेलर क्रमांक केए51एएफ4028 में गिट्टी लेकर जा रहा था, इस दौरान धरमजयगढ़ से कापू के बीच में झुलनबर गांव के पास पहुंचा तो वहां उसके रिश्तेदार का घर है, जिससे उसने ट्रेलर को तिराहा के पास ढलान पर गाड़ी को गेयर में खड़ी कर चाय पीने चला गया। इस दौरान चाय पी ही रहा था कि ट्रेलर ढलान से नीचे आते दिखाई दी, जिससे खगेश्वर ने उसे रोकने के लिए दौड़ा और गाड़ी गेट खोलकर उस पर चढऩे का प्रयास कर ही रहा था कि उसके चढऩे से पहले ही गाड़ी आकर एक पेड़ से टकरा गई। जिससे चालक खगेश्वर ट्रेलर व पेड़ के बीच में फंस गया, जिससे कमर से ऊपर का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को पीछे कर मृतक को बाहर निकाला और मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल चक्काजाम कर दिया, लेकिन चालक खुद की गलती से दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण जिला प्रशासन की ओर से कोई राहत नहीं दी गई। ऐसे में एसकेए कंपनी की तरफ से तात्कालिक सहायता के रूप में कुछ रुपए देने की बात हुई तब जाकर चक्काजाम समाप्त हो सका।