– चौत्र नवरात्रि में पदयात्रियों के लिए सुगम एवं सुरक्षित मार्ग व्यवस्था हेतु बैठक
भिलाई [न्यूज़ टी 20] दुर्ग / 2 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे चौत्र नवरात्रि के दौरान पैदल डोगरगढ़़ जाने वाले दर्शनार्थियों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु जाने वाले मार्ग व्यवस्था को लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर-06 भिलाई में दिनांक 29 मार्च को बैठक आहूत की गई। चौत्र नवरात्रि में डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्री प्रत्येक वर्ष कुम्हारी, चरोदा, भिलाई-3, खुर्सीपार, सुपेला, सेक्टर एरिया, दुर्ग से निकलकर पुलगांव, अंजोरा होते हुए राजनांदगांव की ओर जाते है।
चूंकि इस वर्ष जी.ई रोड पर फ्लाई ओव्हर निर्माण कार्य के कारण सड़क सकरा होने के कारण पदयात्रा मार्ग निर्धारित (परिवर्तित) किया गया है प्रतिवर्ष पावर हाउस चौक से सुपेला की ओर जाते थे जबकि इस वर्ष खुर्सीपार तिराहा से रेल्वे फाटक से मुर्गा चौक से सेन्ट्रल एवेन्यु होते हुये सेक्टर 09 चौक से ठगड़ाबांध ओव्हर ब्रिज से जेल तिराहा से महाराजा चौक से पुलगांव चौक से शिवनाथ नदी ब्रिज होते हुये अंजोरा बायपास से जायेगे ।
नवरात्रि के दौरान सुगम एवं सुरक्षित पदयात्रा के लिये विभिन्न विभागों को व्यवस्था हेतु अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा निर्देशित किया गया है जिसमें नगर निगम भिलाई, दुर्ग, चरोदा नगर पालिका परिषद कुम्हारी एवं जनपद पंचायत दुर्ग को ग्राम पंचायत महमरा व अंजोरा में पदयात्री मार्ग में समुचित लाईटिंग, सहायता केन्द्र हेतु टेन्ट ‘‘पदयात्री बांये चले’’ लिखा हुआ फ्लैक्स एवं अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग दुर्ग संभाग, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग को बांस बल्ली से पदयात्री के लिये सुरक्षित लेन जिसमें चूना से पोताई किया गया हुआ, रिफ्लेक्टिव टेप व रिबन बधा होना चाहिए तथा अस्थाई स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया। वन विभाग दुर्ग सुरक्षित लेन बनाने के लिए लगने वाले बांस बल्ली उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया,
विद्युत विभाग को भी 02 अप्रैल से 09 अप्रैल तक पदयात्री मार्ग पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। चूंकि इस वर्ष पदयात्रियों को खुर्सीपार तिराहा से रेल्वे फाटक होते हुये सेन्ट्रल एवेन्यु मार्ग से जेल तिराहा की ओर जायेगे इस पर भिलाई इस्पात संयंत्र को मार्ग मे समुचित लाईटिंग एवं सहायता केन्द्र हेतु टेंट लगाने निर्देशित किया गया।
बैठक में एडीएम दुर्ग श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, प्रकाश सर्वे कमिश्नर नगर निगम भिलाई, संजय कुमार ध्रुव एएसपी दुर्ग, विनय पोयाम अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग, कीर्तिमान राठौर आयुक्त नगर निगम चरोदा, गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात जिला दुर्ग, सुनील अग्रहरि उपायुक्त नगर निगम भिलाई, गोविन्द अहिरवार एसडीओ. एन.एच.पीडब्ल्यूडी., युधिष्ठिर सोनवानी ए.ई.पीडब्ल्यूडी दुर्ग, वी.पी. मिश्रा ए.ई. नगर निगम दुर्ग,
विजय ठाकुर प्रभारी निरीक्षक यातायात आकाशगंगा जोन, आशीष यादव प्रभारी निरीक्षक यातायात दुर्ग जोन, संग्राम सिह प्रभारी निरीक्षक यातायात सिविंक सेंटर जोन, शैलेन्द्र सिह प्रभारी निरीक्षक यातायात भिलाई-03 जोन, एस.के. भगत, जनपद पंचायत जिला दुर्ग, जयंत वर्मा उप यंत्री पीडब्ल्यूडी (एन.एच),
एस.के.झा टीम लीडर फ्लाई ओव्हर प्रोजेक्ट, बी.एल.देवांगन प्रोजेक्ट मैनेजर रॉयल इन्फ्रा लिमि., के.के. यादव डी.जी.एम. भिलाई इस्पात संयंत्र, रेवती रमन शर्मा जे.ई. कुम्हारी नगर पालिका परिषद, हेमंत कुमार, एनएचएआई उपस्थित रहे।