By RAHUL TRIPATHI
आज दुर्ग जिले में जिला क्षय नियंत्रण कार्यालय और रीच संस्था द्वारा दुर्ग जिले के सभी इंडस्ट्रीओं के साथ एक वर्कशॉप किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ अनिल शुक्ला और राज्य से आए स्टेट पीपीएम कोऑर्डिनेटर अनिल दुबे थे।
संपूर्ण कार्यक्रम रिच संस्था द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय टीम से सुष्मिता मालवीय राज्य से मिस्टर Fidius Kerketta और दुर्ग जिले से जिला समन्वयक दीपक सिंह शामिल थे।
News T 20 से रिपोर्टर राहुल त्रिपाठी से चर्चा के दौरान जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी अनिल शुक्ला ने बताया कि इस वर्कशॉप का उद्देश्य टीबी मुक्त छतीसगढ़ है,जिसमे सफलता मिलती जा रही है।
वर्कशॉप का उद्देश्य टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ था की संपूर्ण जानकारी रीच संस्था की टीम द्वारा दिया गया जिसमें सभी इंडस्ट्री को अपनी भागीदारी देने एवं इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।