रायगढ़ से श्याम भोजवानी
भिलाई [भिलाई टी 20] रायगढ़ / पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भापुसे) के द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे) के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी (रापुसे) नेतृत्व में थाना पाली स्टॉफ द्वारा सूचना मिली ।
की बिलासपुर रोड पाली के ग्राम चेपा रानी एन एच 130 में टायर दुकान के बगल में बाउंड्रीवाल के पीछे मोह तौसीद नाम के व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से काफी मात्रा में डीजल रखकर बिक्री कर रहा है ।
की सूचना पर पाली पुलिस द्वारा मौके पर दबिश देकर आरोपी मोह तौसीद पिता मोह अयूब उम्र 28 वर्ष निवासी केराझरिया सूर्योदय नगर पाली के कब्जे से अवैध रूप से रखे 17 जेरिकेन में भरा हुआ करीब 690 लीटर डीजल पाया ।
जिससे डीजल रखने और बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात चाहा गया जो आरोपी द्वारा बिक्री करने संबंधी कोई वैध कागजात पेश नही करने पर चोरी का डीजल होने की शंका पर इस्तगासा क्र 09/2022 धारा 41 (1-4) जाफौ, 379 भादवि की
कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में पाली पुलिस स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कोरबा पुलिस द्वारा अपराधिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगा ।