भिलाई [न्यूज़ टी 20] ओडिशा। ओडिशा के क्योंझर में ठेकेदार की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया. यहां 3 बच्चे खेलते वक्त कोलतार से भरे कंटेनर में गिर गए. जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चों को निकाल लिया गया.
बता दें कि ये घटना क्योंझर जिले के बामेबारी थाना क्षेत्र के कंकाना गांव की है. जानकारी के मुताबिक, गांव की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था. इसलिए पिघले हुए कोलतार से भरे कंटेनर को सड़क किनारे रख दिया गया था.
दरअसल रविवार को काम बंद था. इसलिए ठेकेदार कंटेनर ढकना भूल गया. सड़क किनारे खेल रहे गांव के बच्चों की टोली वहां आ गई. एक बच्चा गलती से खुले कंटेनर में गिर गया. इसके बाद 2 अन्य बच्चे उसे बचाने के प्रयास में उसमें कूद गए.
बच्चों के कंटेनर में गिरते ही हड़कंप मच गया. ग्रामीण आननफानन में वहां पहुंचे. सबसे पहले बच्चों को निकाला गया. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने मौके पर देखा कि तीन बच्चे कंटेनर में गिर गए हैं. लिहाजा तीनों बच्चों को निकाला गया.
उन पर मिटटी का तेल डालकर कोलतार को छुटाया गया. इसके बाद ग्रामीण बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया. तीनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.