रायपुर। देश भर में दोपहिया वाहनों में घुम – घुम कर तंत्र-मंत्र करने, भगवान दिखाने तथा नकली रत्न को असली होना बताकर लोगों से ठगी करने वाले ठग बाबा गिरोह के 4 अंतर्राज्यीय सदस्यों को रायपुर की गोलबाजार थाना पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
प्रार्थिया श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 01.04.2022 को शारदा चैक पास स्थित भागीरथी होटल से जलेबी खरीदकर अपने डियूट स्कुटर वाहन की डिक्की में रख रही थी। उसी समय प्रातः करीबन 08.30 बजे एक लडका प्रार्थिया के पास आकर देवी हास्पिटल का पता पूछा प्रार्थिया द्वारा जानकारी न होने के कारण उसने मना कर दी, इसी दौरान एक अन्य लडका प्रार्थिया के पास आ गया तथा पहले लडके ने दूसरे लडके से भी देवी हास्पिटल का पता पूछा तब पहला लड़का कुछ मंत्र सा पढ़ने लगा तब दूसरा लडका अपनी परेशानी उसे बतलाने लगा और प्रार्थिया को किनारे चलने बोले जिससे वह आगे किनारे चली गई और वहां से अपने गाडी की तरफ जाने की कोशिश कर रही थी तो दूसरा लड़का प्रार्थिया को दो मिनट रूको आन्टी कहकर रोका और बोला कि यह लडका बहुत अच्छा बता रहा हैं, आप भी इसे अपनी परेशानी बता दो तब तक पहले वाला लडका अपने आप ही मुझसे कहने लगा कि आपके लडके के उपर भारी विपत्ति आने वाली है तब प्रार्थिया उस लडके से पूछी कि मेरे लडके को क्या विपत्ति आने वाली है, तब उसने कहा कि आप अपने शरीर में पहने हुए गोल्ड उतारकर अपने पर्स में रख लो पर्स आपके पास ही रहेगा, किन्तु जेवर सहित पर्स को वह अपने पास ही रख लिये इसी दौरान प्रार्थिया अपने वाहन को लेने गयी तथा मुड़ कर देखी तो वो दोनो लडके वहां से फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 73/22 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अविनाश ठाकुर, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गोलबाजार को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थिया से घटना व आरोपियों के हुलियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही घटना के संबंध में आसपास के लोगांे से भी पूछताछ किया गया। तरीका वारदात के आधार पर उक्त ठगी की घटना को किसी बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रतीत हो रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने वाले बाहरी गिरोह को फोकस करते हुए कार्य करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए आरोपियों के आने-जाने वाले मार्गो को चिन्हांकित कर अनेकों सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। कैमरों के फुटेजों के अवलोकन में पाया गया कि अज्ञात आरोपियों की संख्या 08 है जो घटना के दौरान घटना स्थल के आसपास उपस्थित थे तथा घटना कारित पश्चात् सभी एक स्थान में एकत्र हुए जो अपने पास 04 नग दोपहिया वाहन रखें है तथा प्रत्येक वाहन में 02-02 आरोपी सवार होकर घुम रहे थे। फुटेज में अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए। इसके साथ ही अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण भी किया गया, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा फुटेज एवं तकनीकी विश्लेषण दोनों का मिलान करते हुए अंततः आरोपियों की उपस्थिति महाराष्ट्र के भण्डारा में होना पाया गया कि एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस की 07 सदस्यीय संयुक्त टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु भण्डारा रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा भण्डारा (महाराष्ट्र) पहुंचकर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया तथा आरोपियों की उपस्थित एक ढ़ाबा में होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा ढ़ाबा में जाकर घटना में संलिप्त 04 आरोपी जोहर अली, सादिक हुसैन, शहजाद मोह0 एवं समसुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया गया कि सभी 08 आरोपी 04 नग दोपहिया वाहन में सवार होकर उत्तराखण्ड से ठगी की घटनाओं को अंजाम देने निकले थे। आरोपियान मुगल सराय में दिनांक 23.03.22 को एक महिला से सोने के कान का बाली एवं नगदी रकम सहित कुल 20,000/- रूपये की ठगी किये इसके बाद आरोपियान सासाराम बिहार में दिनांक 25.03.22 को एक महिला से सोने के कान का बाली, अंगूठी एवं नगदी रकम सहित कुल 15,000/- रूपये की ठगी किये तथा औरंगाबाद बिहार में दिनांक 27.03.22 को एक महिला से सोने के कान का बाली, गले का चैन एवं अंगूठी कुल 35,000/- रूपये की ठगी कर रायपुर आकर रायपुर में महिला के साथ ठगी की घटना को अंजाम देकर महाराष्ट्र जा रहे थे। इसी दौरान 01 दोपहिया वाहन में सवार दो आरोपियों का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट हो जाने से गिरफ्तार चारों आरोपी भण्डारा के एक ढ़ाबा में रूक गये थे तथा शेष 04 आरोपी अख्तर अली, खालिक अली, इब्राहिम मोह0 एवं अकरम 02 नग दोपहिया वाहन में सवार होकर आगे चले गये थे।
आरोपियान तंत्र-मंत्र, भगवान दिखाने तथा पीड़ित या उसके घर के सदस्यों पर बड़ी मुसीबत होने की बात बताकर पीड़ितों को अपने झांसे में लेकर उनके पहने सोने, चांदी के जेवरात को निकलवाने के साथ ही उनके पास रखें नगदी रकम को भी लेकर ठगी कर पलक झपकते ही फरार हो जाते है, इसके साथ ही आरोपियान अपने पास रखें नकली रत्न को असली होना बताकर भी लोगों के साथ ठगी करते है।
गिरफ्तार चारों आरोपियों के कब्जे से *01 नग सोने की अंगूठी, नगदी 5,300/- रूपये, 02 नग मोबाईल फोन एवं 02 नग उत्तराखण्ड पासिंग की मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये* जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
घटना में संलिप्त 04 आरोपी अख्तर अली, खालिक अली, इब्राहिम मोह0 एवं अकरम फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।