रायगढ़ से श्याम भोजवानी
भिलाई [न्यूज़ टी 20] बिलासपुर तिल्दा । लिंक एक्सप्रेस में विशाखापत्तनम से रायपुर की एसी कोच में यात्रा कर रही एक युवती अपना हजारों रुपये का लेपटॉप से भरा बैग रायपुर स्टेशन में ट्रेन से उतरते वक्त भूल गई। आरआर पी एफ रायपुर कंट्रोल रूम की सूचना पर तिल्दा में आरपीएफ़ तिल्दा ने ट्रेन से काले रंग का बैग जिसमे लेपटॉप था को बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।
तिल्दा रेसुब चौकी के प्रभारी देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि दिनाक 19 जून 22 को आर पी एफ रायपुर कंट्रोल रूम की सूचना पर तिल्दा के आरक्षक महत्तम यादव और एएसआई आर के साहू द्वारा गाड़ी संख्या 18518 लिंक एक्स को तिल्दा में समय 08.30 बजे अटेंड किया
और बी 5 बर्थ नंबर 03 से एक काले रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया जिसे चेक करने पर उसमे एक hp कंपनी का लैपटॉप और घरेलू सामान मिला l जिसे सुरक्षित आरपीएफ चौकी तिल्दा में रखा गया l समय 10.45 बजे एक महिला यात्री शश्मिता बेहरा पिता जयराम बेहरा उम्र 24 वर्ष
पता खुर्सीपार भिलाई चौकी तिल्दा में आई और अपने समान की पहचान की जिसकी तस्दीक करने के पश्चात पाया गया की वह विशाखापत्तनम से रायपुर की यात्रा पीएनआर नंबर 6204895339 से बी 5 के बर्थ नं 03 पर कर रही थी
रायपुर में भिलाई जाने के लिए जल्दी से उतर गई और उक्त बैग को वही बर्थ पर भूल गई, उक्त गाड़ी रायपुर से रवाना होने के बाद याद आने पर अपने चाचाजी के माध्यम से आरपीएफ कन्ट्रोल रूम को सूचना दी और
तिल्दा में समान मिलने की सूचना पर तिल्दा चौकी पहुंची है सभी दस्तावेजी कार्यवाही उपरांत महिला यात्री को उक्त लैपटॉप सहित बैग आरपीएफ तिल्दा ने सुपुर्द किया l जिसकी कीमत 54000/- Rs. है l सामान मिलने पर आरपीएफ तिल्दा का धन्यवाद देकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई l