भिलाई [न्यूज़ टी 20] बलौदाबाजार – भाटापारा । इंटरव्यू दिलाने आई युवती ट्रेन से लौटते समय हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के दरवाजे में खड़े होकर चलती ट्रेन में बात करने के दौरान पैर फिसलने से युवती गिर पड़ी। इस दौरान दूसरी पटरी पर आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई की सेक्टर 4 निवासी मोनिका कुजूर कोई इंटरव्यू दिलाने के लिए बिलासपुर आई हुई थी। इंटरव्यू दिला कर सोमवार की शाम वह वापस लौट रही थी। शाम 6 बजे मोनिका बिलासपुर से भिलाई जाने के लिए ट्रेन बैठी।
रात तक़रीबन 8 बजे जब ट्रेन निपनिया स्टेशन से पहले ददोरी- निपनिया के पास पहुँची थी। इस दौरान मोनिका ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े होकर बात कर रही थी। अचानक चलते ट्रेन में दरवाजे के पास खड़े होने से मोनिका का संतुलन बिगड़ गया। और वह ट्रेन के निचे पटरियों पर गिर पड़ी।
जिसके बाद मोनिका दूसरी पटरी पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँची जीआरपी ने इसकी जानकारी भाटापारा पुलिस को दी। भाटापारा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर युवती के मोबाइल से शव की शिनाख्त की। उसके घर वालो को इसकी सूचना दी गई।
युवती के घर मे उसकी मां व भाई रहते है। उसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी हैं। मोनिका के भाई मुकेश ने आशंका जताई हैं कि वापसी के दौरान दरवाजे पर खड़े होकर मोबाइल से बात करने के दौरान पैर फिसलने से गिर कर उसकी बहन की मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।