धमतरी। धमतरी जिले की बोराई थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है सिहावा पुलिस ने 350 किलो गांजे के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया। जब्त किए गए गांजा की कीमत 70 लाख रूपये आंकी गई है. इसे पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीमावर्ती थानों में लगातार अवैध शराब, गांजे, धान परिवहन और अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है. पुलिस अंतरराज्यीय गांजा तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.
इसी बीच सिहावा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान ट्रक कमांक UP 70 ET 4025 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बोराई से सिहावा की आने की सूचना मिली. जिस पर रतावा लक्की ढाबा के पारा बोराई – सिहावा मार्ग पर नाकेबंदी कर ट्रक को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान वाहन की तलाशी लेने पर 14 बोरियों में पेकिंग गांजा मिला.
इस तरह पुलिस ने ट्रक से 350 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 70 लाख रूपये जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी शशीकांत कनौजिया 24 वर्ष निवासी यूपी और राम नरेश कनौजिया 43 वर्ष निवासी यूपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.