कांकेर। टाइल्स बिक्री के नाम पैसे लेने के बाद खरीददार को टाइल्स नहीं देने और पैसे नहीं लौटाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को चारामा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

चारामा बंगलापारा निवासी अनुप कुमार सोनकर ने पुलिस थाना चारामा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 अक्टूबर 2020 को दीवाल टाइल्स रोलेण्ड कंपनी का बिक्री के लिये एक व्यक्ति जिसने अपना नाम कोरसर भाई बताया था, 3300 प्रति टन के हिसाब से 30 टन टाइल्स देने की बात कही थी। जिसके बाद उसके खाता में जयपाल सिंह जडेजा के नाम पर 45000 रुपये एडवांस के रूप में ट्रांसफर किया था और 1200 रुपये राजेश परमार जिसको उसने ड्राइवर बताया था उसके खाता में ट्रांसफर किया था। बाद में जयपाल के खाता में 30000 रुपये जमा किया गया। इस प्रकार टाइल्स लेने के नाम पर कुल 76200 दिया था। लेकिन उक्त व्यक्ति ने न तो टाइल्स भेजा और न ही पैसा वापस किया और अपना मोबाईल बंद कर दिया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

विवेचना के दौरान थाना चारामा पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति की पतासाजी की गई। घटना दिनांक से आज दिनांक तक आरोपी कोरसर भाई के बारे में मोबाईल नंबर काल डिटेल व बैंक खाते से लेनदेन के जानकारी लेकर आरोपी का पता किया जा रहा था। इस दौरान सूचना मिली कि आरोपित कोरसर भाई का स्थायी पता ग्राम कड़िया, पोरबंदर थाना कमलाबाग जिला पोरबंदर गुजरात है, जिस पर पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में ले लिया और कांकेर लाकर 17 मार्च को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *