भिलाई [न्यूज़ टी 20] इंग्लैंड के कप्तान जो रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में जारी दूसरे टेस्ट में उन्होंने टेस्ट करियर का 25वां शतक जड़ा।
रूट के इस शतक के दम पर मेहमान टीम ने पहले दिन का खेल अपने नाम करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए।
जो रूट दिन का खेल खत्म होने तक 119 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लिश टीम के कप्तान ने अपनी इस पारी के दौरान 246 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए।
रूट ने अपने इस शतक के दम पर केन विलियमसन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है और अब उनके निशाने पर विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड है।
जो रूट ने केन विलियमसन को पछाड़ा
मौजूदा समय में फैब 4 में जो रूट के साथ केन विलियमसन, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की गिनती होती है। रूट ने फैब 4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पछाड़ दिया है।
केन विलियमसन के नाम 86 टेस्ट में 24 शतक दर्ज हैं, वहीं रूट ने अपने 116वें मैच में 25वां शतक जड़ विलियमसन को इस सूची में पछाड़ दिया है।
जो रूट के निशाने पर विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड
फैब 4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के नाम है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक टेस्ट करियर में 27-27 शतक लगाए हैं।
2021 के ‘टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर’ जो रूट के निशाने पर अब इन दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड है। बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी रूट ने शतक जड़ टीम को हार से बचाया था।
10 हजारी बनने से कुछ रन दूर रूट
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में 119 रनों की पारी खेलने के बाद जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 9841 रन दर्ज हो गए हैं, वहीं 10 हजारी बनने से महज 159 रन दूर है।
रूट विंडीज के इस दौरे पर ही टेस्ट करियर में 10 हजार रन पूरा करना चाहेंगे। अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वह मौजूदा दौर के बल्लेबाजों में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
जी हां, बात फैब 4 की करें तो विराट कोहली (8043), स्टीव स्मिथ (7934) और केन विलियमसन (7272) उनके पीछे हैं।