भिलाई [न्यूज़ टी 20] दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में एक महिला की हत्या करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि मधु नाम की महिला ने फातिमा की हत्या के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले शौकीन खान (30) और जीशान (22) को एक लाख रुपये दिए थे. पुलिस ने बताया कि फातिमा की 14 मार्च की सुबह करीब 10 बजे पुराने सीलमपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने बताया कि उसे तीन गोलियां मारी गई थीं. उन्होंने बताया कि गांधीनगर निवासी मधु उर्फ आरती उर्फ पंजाबन को शक था कि फातिमा उसकी संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है और उसने खान और जीशान को सुपारी दी थी. पुलिस ने कहा कि खान को रविवार तड़के एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया, जबकि जीशान को शनिवार को आनंद विहार से गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर सतियासुंदरम ने कहा कि जांच की प्रक्रिया में अपराधियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद जीशान ने पुलिस को बताया कि खान शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को गांधीनगर के पुश्ता रोड के पास आएगा.
पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने खान को देखा और उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलायीं. पुलिस ने बताया कि इसके बात मुठभेड़ हुई और इस दौरान खान के एक पैर में गोली लगी. डीसीपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला.
कि खान और जीशान सुपारी लेकर हत्या करते थे और 14 मार्च को उन्होंने फातिमा को मधु द्वारा दिए गए पैसे के बदले मार डाला. पुलिस ने बताया कि खान की प्रेमिका रानी उर्फ रेशमी ने हत्यारों का परिचय मधु से कराया था. पुलिस ने कहा कि फातिमा और मधु पहले एकसाथ काम करती थीं और फातिमा के जेल में बंद अपराधियों के साथ संबंध थे.
पुलिस ने बताया कि मधु को बताया गया कि फातिमा गांधीनगर स्थित उसका घर हड़प लेगी और उसने यह जानकारी रानी से साझा की. पुलिस ने कहा कि रानी ने मधु को खान से मिलवाया और उसने फातिमा की हत्या के लिए दोनों आरोपियों को एक लाख रुपये की पेशकश की. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपराध में प्रयुक्त बंदूकें मेरठ से खरीदी थीं.
पुलिस ने कहा कि खान ने यह भी स्वीकार किया कि छह महीने पहले उसने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर रानी के पति अरविंद की हत्या की थी. पुलिस ने बताया कि दो पिस्तौल, 14 कारतूस, अपराध में प्रयुक्त बाइक और अपराध के समय आरोपियों द्वारा पहने गए जूते जब्त किए गए हैं.
पुलिस ने कहा कि इससे पहले खान को नोएडा और उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में गोकशी के लिए गायों के परिवहन से संबंधित मामलों में दो बार गिरफ्तार किया जा चुका है.