भिलाई [न्यूज़ टी 20] / इंजीनियरिंग में नामांकन के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ की बाध्यता खत्म कर दी गयी है। जेईई मेन 2022 के आवेदन में यह संशोधन किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में यह जानकारी दे दी गयी है।
एनटीए ने जारी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में कहा है कि एनआईसीटीई के नये नियमों के अनुसार इंजीनियरिंग (बीटेक और बीई) में नामांकन के लिए छात्रों को 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, कृषि, बिजनेस स्टडीज, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी व अन्य वोकेशनल कोर्स में से किन्हीं तीन विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।
लेकिन इसमें भी दो विषयों को एनटीए ने कंपलसरी कर दिया गया है। छात्रों को 12वीं में फिजिक्स व मैथ रखना जरूरी होगा। बाकी के अब पहले की तरह केमिस्ट्री विषय रखना कोई जरूरी नहीं होगी । इसका मतलब है कि फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ (पीसीएम) ग्रुप से केमिस्ट्री को कंपलसरी विषय के रूप में हटा दिया गया है।
एनटीए के अधिकारियों ने कहा कि जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है।केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के बाद अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने नियमों में संशोधन किया।
यही संशोधन के बाद एनटीए ने 12वीं साइंस संकाय में पीसीएम के अलावा दूसरे विषयों के छात्रों को भी जेइइ मेन 2022 में शामिल होने का मौका दिया गया है।