भिलाई [न्यूज़ टी 20] बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के खिल्ल गांव में सेना भर्ती के लिए दौड़ लगाते समय एक युवक की मौत हो गई. इस युवक की पहचान गांव के ही रहने वाले 20 वर्षीय उदय कुमार के रूप में हुई है, जो पिछले छह महीनों से अपने साथियों के साथ सेना भर्ती की तैयारियों में जुटा था.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उदय अपने साथियों के साथ रोज़ाना खिल्ल गांव से बरड़ तक दौड़ लगाता था. इसी बीच शनिवार शाम को दौड़ लगाने के दौरान सुन्हाणी पुल पर उसके जूते का फीता खुल गया, जिसे बांधने के वह नीचे बैठा तो उठ ही नहीं पाया.

उदय को जमीन पर ऐसे बेहोश पड़ा देखा उसके साथी उसे उठाकर बरठीं स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सामदुायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. ईशान ने इस घटना की पुष्टि करते हुए.

उदय कुमार नामक लड़का उनके अस्पताल लाया गया था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंनें कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

माना जा रहा है कि उदय को दौड़ लगाते समय बड़ा हार्ट अटैक आया होगा, जिसके कारण उसका निधन हो गया. स्वास्थ्य विशेषद दौड़ से पहले विभिन्न तरह की तैयारियों की सलाह देते हैं.

उनके मुताबिक, दौड़ लगाने से पहले शरीर को थोड़ा वार्मअप कर लेना चाहिए और फिर शुरुआत में धीरे-धीरे दौड़ना चाहिए. इस दौरान बिल्कुल खाली पेट रहना भी शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है. वहीं बीच-बीच में पानी या कोई ड्रिंक पीते रहे ताकी शरीर में तरलता बरकरार रहे.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *