भिलाई [न्यूज़ टी 20] दुर्ग / जिले में 12 से 14 वर्ष के आयु के बच्चों को कोर्बीवेक्स वेक्सीन लगाकर आज जिला चिकित्सालय में महापौर धीरज बाकलीवाल की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। आज 40 बच्चों को कोर्बीवेक्स वेक्सीन लगाया जिसमें सर्वप्रथम प्रखर प्रकाश को लगाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ. आर. के. देवांगन, डी.एच.ओ. डॉ. सतीश मेश्राम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सुगम सावंत, आई.डी.एस.पी. नोडल डॉ. आर. के. खण्डेलवाल जिला मलेरियाअधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि जिले को 84751 बच्चे का लक्ष्य दिया है। कोरोना से बचाव के लिए 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चो आज से जिले में कोर्बीवेक्स वैक्सीन जिला अस्पताल से लगाना प्रारंभ किया गया। यह सभी वैक्सीन केवल कोविड वैक्सीन सेन्टर में लगाये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।

उन बच्चों को जिनका जन्म 2008 या 2009 में हुआ हो तथा 2010 में जन्मे बच्चे जिन्होने 12 वर्ष पूर्ण कर लिये हो उन्हे कोर्बीवेक्स वेक्सीन लगाया जाएगा। जिन्हे प्रथम डोज लगेगा उन्हे सेंकड डोज 28 दिन बाद लगाया जावेगा। स्वास्थ्य कर्मी, फन्ट लाईन वर्कर, एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को प्रिकॉशन डोज निर्धारित टीकाकरण केन्द्र में लगाया जाएगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *