जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय में आजादी का 75 वां वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह जिले के हाई स्कूल मैदान में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि शिव डहरिया ने प्रदेशवासियों के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन और शहीद जवानों के परिजनों का सम्मान किया। आजादी के अमृत महोत्सव मानने के लिए जोर शोर से तैयारी की गई थी, लेकिन ऐन वक्त में जिप्सी ने साथ छोड़ दिया। जिस जिप्सी में सवार होकर मुख्य अतिथि को सलामी लेनी थी उस जिप्सी को पुलिस जवान मैदान में धक्का मारकर स्टार्ट करने की कोशिश करते रहे, लेकिन जिप्सी स्टार्ट नहीं हुई और मुख्य अतिथि जिप्सी में सवार होकर निरीक्षण नहीं कर पाए। जिप्सी प्रभारी की लापरवाही के कारण जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को शर्मिंदा होना पड़ा।