भिलाई [न्यूज़ टी 20] दुर्ग / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 01 अप्रैल को ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ संवाद कार्यक्रम करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री देश के अलग-अलग राज्यों के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। इस अवसर पर जिले के केन्द्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई दुर्ग के बच्चों को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चर्चा करने का अवसर प्राप्त होगा।
जहां आनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से विद्यार्थी परीक्षा के विषय पर प्रधानमंत्री से अपने सवाल पूछेंगे और उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई दुर्ग के प्रिंसिपल श्रीनिवास राव ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह परीक्षा पे चर्चा का पांचवा संस्करण है।
जिसमें प्रधानमंत्री के द्वारा छात्रों को परीक्षा के समय तनाव से कैसे दूर रहा जाए इस पर टिप्स दिये जायेंगे। परीक्षा स्वतः ही तनाव को निमंत्रित करती है। ऐसे में छात्रों के पास यह स्वर्णिम अवसर होगा, जहां वो प्रधानमंत्री से वार्तालाप के माध्यम से सलह लेंगे और अपने भीतर के तनाव और घबराहट को दूर करेंगे।
उन्होंने आगे कहा प्रधानमंत्री के अनुभव से निसंदेह छात्रों को परीक्षा के दौरान काफी मदद मिलेगी और इस कार्यक्रम के लिए छात्र भी अति उत्साहित है। प्रधानमंत्री विद्यार्थियों को देंगे स्ट्रेस फ्री रहने की सलाह – सामान्यतः जो भी कार्य परिणाम के साथ जुडा़ होता है उसमें मानव को तनाव में आना स्वाभाविक है।
बोर्ड परीक्षा हो या किसी अन्य प्रकार की परीक्षा इस दौरान छात्र का स्टेªस फ्री होना अनिवार्य है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के टिप्स देंगे। समय प्रबंधन और सकारात्मक कदम से कैसे किसी परीक्षा पर विजय हासिल की जाए प्रधानमंत्री इस पर विद्यार्थियों के साथ गहन चर्चा करेंगे।