By POORNIMA
जगदगुरू शंकराचार्य कॅालेज ऑफ एजूकेशन में गोस्वामी तुलसीदास जी की 535 वीं जयंती के पुनीत अवसर पर तुलसीदास जी द्वारा रचित दोहे एवं चौपाई आधारित अंताक्षरी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों एवं प्रशिक्षकों में अति उत्साह पूर्वक भाग लिया। तत्पश्चात तुलसीदास जी के दोहों एवं रामचरित मानस पर प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों के मध्य मूल्य प्रधान परिचर्चा भी की गई।
कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षकों द्वारा राम गाथा की आकर्षक प्रस्तुती गीत के माध्यम से दी गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. व्ही. सुजाता ने तुलसीदास जी के अनमोल विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने एवं उन्हें एक आदर्श रूप में शिरोधार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। विभागाध्यक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार ने तुलसी दास जी का संक्षिप्त जीवन परिचय बताकर कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण यह था कि प्रशिक्षणार्थियों एवं प्रशिक्षकों ने एक साथ अंताक्षरी में भाग लिया एवं कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया।