By POORNIMA
भिलाई:
जगद्गुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन हुडको,भिलाई में आज कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सी.ओ.ओ. डॉ.दीपक शर्मा ने कारगिल के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महाविद्यालय के भावी शिक्षकों को देशभक्ति का जज्बा बनाए रखने और भावी पीढ़ी में हस्तांतरित करने हेतु प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. व्ही. सुजाता ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बी.एड. के प्रशिक्षार्थियों को बताया की भारतीय जवानों की वीरता और बलिदान के कारण ही हम सब सुरक्षित जीवन जी रहे है।
विभागाध्यक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार ने बताया की कारगिल विजय दिवस के माध्यम से हम वीर सपूतों के बलिदान को याद करते है एवं यह दिवस उनकी वीरता एवं पराक्रम का प्रतीक है।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रशिक्षार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपने निबंध के माध्यम से शहीदों को भावांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की प्रभारी सहायक प्राध्यापक श्रीमती अमिता जैन रही। श्रद्धांजलि सभा में समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षार्थियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।