By POORNIMA
जगद्गुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन हुडको भिलाई में
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय के सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि विश्व की बढ़ती आबादी बेहद चिंताजनक है और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी की यह जिम्मेदारी है की लोगो को इसके प्रति जागरूक करें। इस तरह के कार्यक्रम करवाकर हम लोगों को जागरूक करके बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण का प्रयास कर सकते है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. व्ही. सुजाता ने विश्व जनसंख्या दिवस 2022 की थीम “8 बिलियन की दुनिया: सभी के लिए लचीले भविष्य की ओर अवसरों का दोहन ओर सभी के लिए अधिकार और विकल्प सुनिश्चित करना” को प्रशिक्षार्थियों को उपरोक्त थीम का आशय एवं महत्व बताया एवं उनके द्वारा बनाए गए पोस्टर्स की सराहना करते हुए उन्हें ऐसे ही सक्रिय प्रतिभागिता। बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम की संयोजिका विभागाध्यक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार थी। कार्यक्रम की निर्णायक श्रीमती मीनू दुग्गल ने प्रथम स्थान विद्या मंडल द्वितीय स्थान जान्हवी शर्मा एवं तृतीय स्थान रश्मि को प्रदान किया। संपूर्ण कार्यक्रम में समस्त स्टाफ ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।