भिलाई [न्यूज़ टी 20] अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र के नारेली के निकट जंगल में रविवार शाम एक युवक की लाश मिली। लाश के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने उसकी पहचान रसूलपुरा निवासी राजू पुत्र सुवालाल (25) के रूप में हुई।
उसकी बाइक भी पचास मीटर दूर ही मिली। वह कांकरदा-भूणाबाय में कबाड़ी का काम करता था। शनिवार सुबह वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। परिजन ने भी किसी तरह की कोई आशंका नहीं जताई है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वहां से गुजर रहे एक बजरी वाले ने बाइक खड़ी देखी। इस पर आस पास पता किया तो युवक का शव मिला। इसके बाद ग्रामीणों व पुलिस को सूचना की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
वहां मृतक का मोबाइल मिला। इसके आधार पर उसका नाम-पता पता चला। परिजन को सूचना की और मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकार साक्ष्य जुटाए। पुलिस उपअधीक्षक सुनील सिहाग, सीआई श्यामसिंह सहित पुलिस टीम पहुंची।
बाद में शव को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। अलवर गेट थाना प्रभारी श्यामसिंह ने बताया कि युवक के शव की आंख पर हल्की चोट का निशान है, लेकिन हत्या जैसी कोई बात लगी नहीं। परिजन ने भी कोई शक नहीं जताया।
पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को परिजन के सुपुर्द किया जाएगा। प्रारम्भिक पूछताछ में परिजन ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी है। वहीं उसकी शादी पांच साल पहले ही टूट चुकी है।