भारतीय सेना से सेवानिवृत्त एक्स सर्विसमैन एवं जिले के दक्ष तथा अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है बेहतर प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के प्रति प्रशिक्षणार्थियों में जबरदस्त उत्साह
भिलाई [न्यूज़ टी 20] मुंगेली / कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सेना एवं अन्य बलों में भर्ती हेतु 600 युवा प्रशिक्षित हो रहे हैं। सेना एवं अन्य बलों में भर्ती हेतु इन युवाओं को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त एक्स सर्विसमैन एवं जिले के दक्ष तथा अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा बेहतर प्रशिक्षण दिया रहा है।
सेना एवं अन्य बलों में भर्ती हेतु पंजीकृत प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवास, भोजन, पेयजल, विद्युत, बैठक व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्रशिक्षणार्थियों को परिचय पत्र एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तकें प्रदान की गई हैं।
कलेक्टर डा. सिंह सहित जिले के अन्य वरिष्ठ जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा शारीरिक दक्षता के अलावा लिखित परीक्षा के संबंध में नियमित मार्गदर्शन दिया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप प्रशिक्षणार्थियों में प्रशिक्षण के प्रति जबरदस्त उत्साह है।
इसी तरह प्रशिक्षणार्थियों को विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत स्टेशनरी, जूता, टी-शर्ट आदि निःशुल्क दी जाएगी। जिले के युवाओं के कैरियर निर्माण हेतु किए जा कार्यों से प्रभावित होकर समाज सेवी संस्थाओं द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया जा रहा है
और युवाओं को मन लगाकर तैयारी करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण से शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ व्यावहारिक एवं नैतिक ज्ञान प्राप्त होता है।
सेना में भर्ती होने से साहस, वीरता और देश प्रेम की सीख मिलती है। समाज में मान-सम्मान बढ़ता है। परिवार गौरवान्वित महसूस करता है।