भिलाई [न्यूज़ टी 20] गरियाबंद / पटवारी चयन परीक्षा 24 अप्रैल को जिले में 3570 परीक्षार्थी होंगे शामिलछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत 24 अप्रैल 2022 रविवार को पटवारी चयन परीक्षा आयोजित की गई है।
उक्त परीक्षा लिए गरियाबंद जिले में 13 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 3570 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को स्वयं के पहचान हेतु वोटर आईडी, आधार कार्ड, ई-आधार कार्ड,
पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की मूल प्रति (इनमें से कोई एक) और व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जारी किया गया प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना होगा। प्रवेश पत्र इंटरनेट से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है।
मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जावेगा। परीक्षा हाल में मोबाईल, कैल्कुलेटर, डिजीटल घड़ी एवं कंपास या पाउच लाना वर्जित है। कोविड-19 महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन के कोविड-19 के संबंध में प्रावधान का पालन करना आवश्यक है।
परीक्षार्थी मास्क लगा कर ही परीक्षा हाल में उपस्थित होंगे। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर को नोडल अधिकारी एवं तहसीलदार राजिम के.दीवान को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों में ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। जिला स्तरीय 02 उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है।