भिलाई / [न्यूज़ टी 20] रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने झारखंड के देवघर में छापेमारी कर 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ साइबर थाने की 8 सदस्यीय टीम पुलिस प्रशिक्षु सिटी SP के नेतृत्व में देवघर के सारठ पहुंची।
अपराधियों के लोकेशन के आधार पर सारठ पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के कपसा गांव के झिलुआ जंगल से साइबर अपराध करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। सभी को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में कपसा निवासी साजिद अंसारी, सरफराज अंसारी, अताउल अंसारी, तमजीत अंसारी और सुल्तान अंसारी शामिल हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करते हुए जब्त किए गए मोबाइल को खंगाला गया।
हालांकि इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। सूत्र दावा कर रहे हैं कि करीब 45 लाख की साइबर ठगी के मामले में यह गिरफ्तारियां हुई हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद विस्तृत जानकारी देने की बात कह रही है।