भिलाई / [न्यूज टी 20] छत्तीसगढ़ के 4 बड़े कारोबारियों के घर और ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है, जिसकी कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। IT की इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के 60 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।

प्रदेश की राजधानी रायपुर, कवर्धा व दुर्ग जिले में कारोबारियों व ठेकेदारों के 18 ठिकानों पर IT की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। IT की टीम को 15 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश मिलने की बातें भी सामने आ रही है।  

बता दें कि कॉन्ट्रेक्टर विनोद जैन, कन्हैया अग्रवाल, एनसी नाहर और सुरेश मेघानी के ठिकानों गुरुवार को दूसरे दिन भी पर कार्रवाई जारी है। इन कारोबारियों के 18 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह दबिश दी थी।

कवर्धा में कारोबारी कन्हैया अग्रवाल और जशपुर के कांट्रेक्टर विनोद जैन के रायपुर स्थित ठिकानों पर जांच चल रही है। दुर्ग में एनसी नाहर के घर भी अफसर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। 

कारोबारियों के रिश्तेदारों के घर भी पहुंची टीम 

इन कारोबारियों के रिश्तेदारों के घरों में भी आईटी की टीम पहुंची है। रायपुर में अशोक रतन के बाहर पुलिस कर्मचारी भी तैनात है। रायपुर में ही रोमांस्क्यु विला, पंडरी स्थित होटल पुनीत में भी कार्रवाई जारी है।

हीरापुर-तेंदुआ स्थित फैक्ट्री में भी टीम दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। आईटी की इस कार्रवाई को 36 घंटे से भी ज्यादा का समय हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आईटी ने ठेकेदारों और कारोबारी से बोगस खर्चे के दस्तावेज जब्त किए हैं। 

आईटी ने जब्त किए कच्चे लेन-देन के दस्तावेज 

IT की टीम ने आधा दर्जन से अधिक बैंक लॉकर को सीज किया है। सूत्रों का दावा है कि यह कार्रवाई 1-2 दिन और चलेगी। इनकम टैक्स की एक टीम जल्द ही बैंक लॉकर खंगालने की तैयारी कर रही है।

बताया जाता है कि प्रदेश के कई जिलों में इन ठेकेदारों के प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं। आयकर के अफसर अभी कुछ भी जानकारी नहीं दे रहे हैं। इधर आईटी विभाग की कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed