दुर्ग / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग, बी एन मीणा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्ग दर्शन एवं निर्देश पर थाना प्रभारी जामुल गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 07.03.2022 को नाकापारा जामुल में चोरी गये !
मशरूका की रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध कमांक 90/2022, 149/2021, 526/2021, 540/2021 587/2021 धारा 457, 380, 34 भादवि एवं इस्तगासा क 02/2022 धारा 41(1+4)जाफौ/379 भादवि कायम कर विवेचना दौरान व चोरी गये मशरूका की पता तलाश दौरान
आरोपीगण-
1. सुनील कुमार गुप्ता उर्फ मंगईया पिता राजमणी गुप्ता उम्र 20 वर्ष साकिन केम्प-1 गुपचुप मोहल्ला अम्बेडकर नगर छावनी थाना छावनी जिला-दुर्ग
2. अंगद कुमार वर्मा उर्फ विकास पिता बनारसी कुमार वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी पटेल डेयरी के पीछे गुपचुप मोहल्ला थाना छावनी जिला-दुर्ग
3. राहुल मसीह पिता जिंदो मसही उम्र 20 वर्ष निवासी गुपचुप मोहल्ला केजीएन हार्डवेयर के बाजू अम्बेडकर नगर वार्ड 30 केम्प-1 पानी टंकी के पास थाना छावनी जिला-दुर्ग
4. परमजीत सिंग खोसा पिता स्व. पिता स्व. सुखविंदर सिंग उम्र 19 साल साकिन केम्प-1 पानी टंकी के पास थाना छावनी जिला-दुर्ग
को पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपने अपने मेमोरेण्डम पर घटना दिनांक को अलग अलग स्थानो से सोने चांदी के जेवरात, मोटर सायकल, बुलेट, टी वी एलईडी को चोरी करना स्वीकार किये है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल के हमराह सउनि पूर्णानंद मसिया, नरहर सिंह, प्रआर 264 विजय साहू , आर. 1423 अजय सिंह, क 1678 बालेन्द्र द्विवेदी, आर 1702 अरविंद यादव, आर 780 महेश बंछोर, आर 1286 युगल किशोर देवांगन, आर. 1559 ईशांत प्रधान की सराहनीय भूमिका रही ।