महासमुंद। जिले की बसना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में घूम रहे 2 आरोपियों को पकड़कर उनके पास से चोरी की मोटर सायकल को जब्त किया है।

प्रार्थी दुर्गा प्रसाद पटेल पिता लालमणी पटेल ग्राम भूकेल थाना बसना ने रिर्पोट दर्ज कराया कि घर मे ताला लगाकर सुबह 8 बजे खेत काम करने गया था कि करीब दोपहर 3 बजे वापस घर आकर देखा तो घर के दरवाजे का ताला टुटां हुआ था घर में रखे बजाज पल्सर मोटरसायकल क्र CG 06 GV 8196 जिसका चेचिस नं MD2V72BX2MCG44370 एवं इंजन नं JEXCMG 32587 माडल नं 2021 कीमती करीब 60000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया चोरी किये से दिनांक 15/05/2022 को थाना बसना में रिर्पोट दर्ज कराया जिस पर थाना बसना में अपराध क्र 225/22 धारा 454, 380 ताहि पंजीबंद्व कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा चोरी, नकबजनी, एंव मोटर सायकल चोरी की रोकथाम वं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु थाना/चौकी प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को निर्देशित किया था। जिसपर थाना बसना की टीम लगातार क्षेत्र में संदिग्ध लोगो एवं मोटर सायकल चोरी की पता तलाश की जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी गई मोटर सायकल बजाज पल्सर को बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे हैं कि उक्त सूचना पर मुखबीर के बताये अनुसार मौका बस स्टैट थाना बसना टीम पहुचकर घेरा बंदी कर दो व्यक्ति को मोटर सायकल सहित पकडे जिनसे पूछताछ करने पर 1 व्यक्ति ने अपना नाम विजय दास पिता सेत दास उम्र 26 वर्ष साकिन गदहाभाठा थाना बसना जिला महासमुन्द एवं दूसरे ने अपना नाम रोहित दास पिता बलराम दास उम्र 24 वर्ष साकिन भूकेल थाना बसना हाल गदहाभाठा थाना बसना जिला महासमुन्द निवासी होना बताये पूछताछ करने पर गोल गोल जवाब देकर गुमराह करने लगे जिनसे पुलिस टीम द्वारा बारिकी से पूछताछ करने पर उक्त दोनो ने दिनांक 19/03/2022 को प्रार्थी दुर्गा प्रसाद पटेल साकिन भूकेल थाना बसना के घर का ताला तोडकर बजाज पल्सर मोटर सायकल को चोरी करना अपराध करना स्वीकार किये आरोपीगण के कब्जे से बजाज पल्सर मोटर सायकल क्रं CG 06 GV 8196 जिसका चेचिस नं MD2V72BX2MCG44370 एवं इंजन नं JEXCMG 32587 माडल नं 2021 कीमती करीब 60000 रूपयें को जप्त कर आरोपीगण को गिरफतार कर आरोपीगण के विरूद्व थाना बसना में अपराध धारा 454,380,34 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर साहू अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर प्र0आर0 मानसिंह साहू आर0 हरीशंकर साहू एवं थाना बसना टीम द्वारा की गई ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *