चुनाव शुरू होने से ठीक पहले नक्सलियों ने बड़ी घटना को दिया अंजाम : नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल

सुकमा| भिलाई News T20 | छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के प्रथम चरण का चुनाव आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों में चुनाव हो रहे हैं.
चुनाव शुरू होने से ठीक पहले नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने टोंडामर्का इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया है. इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है.

सुबह मतदान सुरक्षा के लिए कैंप तोंडामार्का से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एरिया डॉमिनेशन अभियान में एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे. गश्त के दौरान कोबरा 206 के जवान निरीक्षक श्रीकांत का पैर पूर्व से नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में पड़ने से ब्लास्ट हुआ है. घायल जवान का प्राथमिक उपचार कैंप मे मेडिकल अफसर द्वारा किया जा रहा है.

 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *