By POORNIMA

भिलाई:।भिलाई नगर सीएसपी नसर सिद्दीकी ने नेवई थाना मे पत्रकारो से चर्चा करते हुए बताया की नगर पालिका निगम के रिसाली सफाई कर्मियों को शिवपारा स्टेशन मरोदा मंगल भवन के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई दौरान सैप्टिक टैंक के अंदर एक प्लास्टिक बोरी में भरी अज्ञात मानव शव दिखाई दिया जिसकी सूचना सफाई कर्मी सुपरवाईजर के द्वारा थाना नेवई को दी गईजिस पर थाना नेवई में मर्ग कमांक 41 / 2022 धारा 174 जाफ़ौ कायम कर जांच में लिया गया । जांच दौरान मौके पर पहुंचकर बोरी में भरी शव को सैप्टिक टैंक से निकालकर शव की शिनाख्ती कराई गई शव की पहचान श्रीमती भाना बाई साहू पति रोहित उर्फ ईश्वर उम्र करीब 40 साल निवासी शिवपारा स्टेशन मरोदा शीतला तालाब के पास थाना नेवई जिला दुर्ग के रूप में हुई ।

शव पंचनामा दौरान मृतिका के सिर में कई जगह चोटों क निशान होना पाया गया शव का पीएम जिला अस्पताल दुर्ग से कराया गया । मर्ग जांच में मृतिका भाना बाई साहू की मृत्यु अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका की हत्या करने के नियत से किसी ठोस वस्तु से उसके सिर में कई बार वार करने से गंभीर चोट आना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 252/2022 धारा 302 , 201 , 120 बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव के आदेशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर नसर सिद्धकी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु निरीक्षक ममता अली शर्मा के नेतृत्व में थाना नेवई एवं एसीसीयु की संयुक्त टीम गठित की गई ।

टीम द्वारा गवाहों के कथन एवं मुखबीरो की सूचना पर मृतिका के घर आने जाने वाले व्यक्तियों से पूछताछ करने पर मृतिका का उसके पडोसी सोनू नेताम उर्फ झोल्टा से पुराना विवाद समाने आया जिस पर सोनू नेताम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पुराने विवाद को लेकर अपने साथी जशवंत देशलहरे उर्फ जान के साथ मिलकर 17-18 जून 2022 के दरम्यानी रात मृतिका के घर जाकर पुरानी बात को लेकर पुनः वाद विवाद हुआइसी दौरान सोनू नेताम उर्फ झोल्टा ने भाना बाई साहू को जान से मारने की नियत से तैयारी के साथ अपने साथ लेकर गये लोहे के हथौड़े से उसके सिर में ताबड़तोड़ कई बार वार करके हत्या करना तथा हत्या के बाद मृतिका के शव को छिपाने के लिये अपने साथी जशंवत देशलहरे उर्फ जान के साथ मिलकर मृतिका के घर से ही प्लास्टिक बोरी लेकर लाश को बोरी में भरकर रात्रि में ही लाश को शिव पारा स्टेशन मरोदा मंगल भवन के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय के पीछे सैप्टिक टैंक के अंदर डालकर ढक्कन बंद करना कबूल किया ।

आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे के हथौड़े को जप्त किया गया है । आरोपियों से पूछताछ जारी है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक ममता अली शर्मा , एसीसीयु प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा , उनि धनीराम नारंगे , सउनि पूर्ण बहादुर , प्रआर सूरज पाण्डेय , आर ० रवि बिसाई , अजित यादव , समीम खान , उपेन्द्र यादव , जुगनु सिंह , शहबाज खान , अनुप शर्मा , विकांत सिंह राज कुमार चन्द्रा , लक्ष्मीनारायण यादव , संजय निर्मलकर , विकास शर्मा , छत्रपाल वर्मा , संतोष कोमा एवं अनुराग सिंह का सराहनीय भूमिका रही थाना नेवई अप ० कमांक 252/22 धारा गिरफ्तार आरोपीगण धारा 302 , 201 , 120 बी।आरोपीगण. सोनू नेताम उर्फ झोल्टा पिता जितेन्द्र नेताम 22 साल साकिन शिवपारा स्टेशन मरोदा , शीतला तालाब के पास थाना नेवई जसवंत देशलहरे उर्फ जॉन पिता तानसिंह देशलहरे 19 वर्ष साकिन शिवपारा एचएससीएल कालोनी , स्टेशन मरोदा थाना नेवई

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *