रायगढ़ से श्याम भोजवानी

भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर पुसौर पुलिस थाना क्षेत्र से लापता हुई बालिका को जम्मू तथा लापता युवती को रायपुर से सकुशल वापस रायगढ़ लाया गया है । जानकारी के मुताबिक थाना पुसौर के बडेभण्डार की रहने वाली 17 वर्षीय बालिका दिनांक 05/05/2022 के दोपहर घर में बिना बताये कहीं चली गई थी ।

एक सप्ताह बाद बालिका के पिता थाना पुसौर में बालिका के बिना बताये अचानक कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यान बालिका के पिता बताये कि बालिका पहले भी घर से बिना बताये जम्मू कश्मीर चली गई थी ।

जिस पर थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा जम्‍मू गये रिपोर्टकर्ता के जान परिचित का संपर्क नम्बर लिये और उनसे कड़ाई से बालिका के संबंध में पूछताछ किये जो बताये कि बालिका जम्मू में है, उसकी सहेली के साथ रहती है और यहीं काम कर रही है ।

थाना प्रभारी बालिका से उसके घरवालों की बातचीत कराये और सहायक उप निरीक्षक मनमोहन बैरागी को बालिका के परिजनों को साथ लेकर बालिका को जम्मू से लाने निर्देशित किये । बालिका को सकुशल वापस रायगढ़ लाकर उसका बालिका का महिला अधिकारी से कथन, काउंसलिंग कराया गया,

मामले में किसी प्रकार अपराध का घटित होना नहीं पाये जाने पर बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है । वहीं माह अप्रैल में घर से बिना बताये गई युवती को रायपुर से दस्तयाब किया गया है । जानकारी के मुताबिक ग्राम कवरिहा की युवती (उम्र 18 वर्ष) गुम हो जाने के संबंध में उसके पिता द्वारा थाना पुसौर में दिनांक 27.04.2022 को गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया गया था ।

जांच दौरान युवती के रायपुर में होने की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा प्रधान आरक्षक श्याम दास महंत को स्टाफ लेकर रायपुर से युवती को लाने निर्देशित किये । पुलिस बल रायपुर से युवती को वापस रायगढ़ लाया गया जिससे पूछताछ करने पर बालिग होना एवं स्वयं की इच्छा से शादी कर रायपुर में रहना बतायी जिसे उसके पिता की उपस्थिति में उसके पति के सुपुर्द किया गया है ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *