रायगढ़ से श्याम भोजवानी

भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायगढ़ – घरघोड़ा राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल साहू के निर्मम हत्या मन को विचलित करने वाली है धर्म के नाम पर घटिया मानसिकता से किया गया इस घीनोने कृत्य का भारतीय जनता पार्टी घरघोड़ा ने पुरजोर विरोध कर बंद का पूर्ण समर्थन रहा दो जुलाई छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन करते हुए सभी व्यापारियों व आमजन के सहयोग से घरघोड़ा शहर पूर्णाता बंद रही,

जिस्में विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता गण बंद को सफल बनाने के लिए भरी बरसात में सुबह से चौक में डटे रहे, घरघोड़ा शहर के आमजन एवं व्यापारियों ने एक सुर में इस घटना की निंदा कर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की धर्म की आड़ में जो भी देश के अंदर एकता अखंडता सौहार्द के खिलाफ कार्य करता है.

उसके खिलाफ सदैव नगर एक साथ खड़े होकर उसका विरोध करता रहेगा, नगरवासियों ने अपना पुर्ण समर्थन देते हुए नगर भ्रमण कर सभी दुकान वालों से आग्रह करते दिखाई दिए जिसका परिणाम स्वरूप शत प्रतिशत घरघोड़ा नगर बंद रहा।
मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल द्वारा नुपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन में डीपी लगाये जाने पर कट्टरपंथी इस्लामिक जिहादी मानसिकता से लबरेज मोहम्मद रियाज,

मोहम्मद गौस द्वारा गला रेत कर सर धड़ से अलग कर बेरहमी से हत्या कर दिया गया, जिसकी मोबाइल से विडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर इस्लामी जिहादी विचारधारा के नाम पर हत्या करने की बात विडियो में कहते नजर आये, इस घिनोंने कृत्य से देश के लोग काफी गुस्से में दिखाई दिये और सड़कों में विरोध प्रदर्शन होने लगे,

वायरल विडियो में देश के प्रधानमन्त्री की हत्या की धमकी देते हुए अखंड भारत की संप्रभुता को चुनौति दी गई, राजस्‍थान की गहलोत सरकार के गैर जिम्मेदाराना कानून व्यवस्था के खिलाफ पुरे देश में आक्रोश है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है देखने को मिला है कांग्रेस की सरकार जिन राज्यों में है.

वहां जेहादी मानसिकता से लबरेज आंतकी अपराधियों की कृत्य नजर आती रहती जेहादी मानसिकता के लोगों के हौसले बुलंद रहती है भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए अपराधियों को अपने राज्य में संरक्षण देकर अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। ऐसे जिहादी संगठन से जुड़े हुए आतंकवादी संगठन से जुड़े लोगों की गतिविधियों जानकारी नहीं रखना कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान हैं,

आज घरघोड़ा में बंद का समर्थन करते हुए जिला भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक श्याम एम भोजवानी ने आगे कहा की देश के अंदर इस तरह आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों का कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, बीजेपी नेता श्याम भोजवानी ने स्पष्ट रूप से कहा की कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत एक है,

देश संविधान से चलता है देश ही सर्वोपरि है यह भावना हम सबके अंदर होनी चाहिए, मुल्क के अंदर तालिबान की तालिबानी पाकिस्तानी मनसिकता को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा इस तरह के लोगो का सर उठने से पहले पैरों तले कुचल दिया जाना चाहिए है,

भारतीय जनता पार्टी सदैव राष्ट्रीय हितों पर कार्य करती है, सर्व प्रथम देश फिर पार्टी जहां जहां हमारी पार्टी की सरकार है वहां इसका प्रत्यक्ष प्रमाण मिलता है, आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरूणधर दीवान, राधेश्याम राठिया, श्याम भोजवानी, नरेश पण्डा, जैनेश्वर मिश्रा,सोनू सिदार, शिशु विजय सिन्हा, सहनु पैंकरा, संतोष राठिया, मालिक राम डनसेना, संजीव दुबे,

संजय होता, विजय डनसेना, नरेश बेहरा, संजय सिन्हा, संदीप सोनी, श्रीकांत राठिया, राजीव पण्डा, बंटी अग्रवाल, पालु तायल,रितेश शर्मा मनबोध बेहरा, राजेश पटेल, रूपेन्द्र डब्बू गोयल, धीरेन्द्र त्रिपाठी, सुरेश तायल, रितेश गुप्ता, सुर्या ठाकुर, बृजेश सरकार,गुरूनाम, गुरूमित पोथिवाल, रूपेन्द्र शर्मा, विनय गोयल, दिलीप साहु, व सैकड़ों आमजन व्यापारी नेतागण की उपस्थिति रही।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *