देवरिया । बाइक सवार बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी से रुपये सहित बैग छीन कर फरार हो गए। अपराधी जिस गाड़ी पर आए थे, उसका नम्बर फर्जी था। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना जिस समय हुई उस समय संचालक का कर्मचारी केंद्र से रुपये लेकर घर जा रहा था। पुलिस पूरे जिले की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश कर रही है।

कपरवार-रुद्रपुर मार्ग पर महेन और दुबली गांव के बीच दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी से 1.30 लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद बदमाश भाग निकले। सूचना पर मदनपुर और बरहज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना के बारे में जानकारी ली। मदनपुर थाना क्षेत्र के खुदिया खुर्द गांव के रहने वाले डब्लू तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार गांव में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। बुधवार को उनके भाई दयाशंकर तिवारी केंद्र पर देखरेख के लिए गए थे। रात्रि 9:00 बजे ग्राहक सेवा केंद्र पर काम करने वाले गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पटना घाट निवासी राजन सिंह और गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के नेतवार निवासी गोलू दीक्षित के साथ 1.30 लाख रुपये बैग में लेकर एक ही बाइक से गांव आ रहे थे । रुपये वाला बैग राजन सिंह लिए हुए थे और उनके साथ गोलू बाइक पर बैठे थे। मदनपुर थाना क्षेत्र के महेन गांव के सामने अभी पहुंचे थे कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर कर्मचारियों के वाहन को रोक लिया।बदमाशों ने राजन सिंह के हाथ से रुपये वाला बैग छीनकर फरार हो गए । सीओ रुद्रपुर जिलाजीत ने बताया कि दो बाइक पर चार बदमाश सवार थे।ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के कर्मचारी से रुपये वाला बैग छीन कर फरार हो गए। अपराधी जिस गाड़ी पर आए थे । उसका नम्बर फर्जी निकला है। पुलिस घेरे बंदी में लगी है। बरहज और मदनपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के भाई दयाशंकर और दोनों कर्मचारियों राजन और गोलू को लेकर थाने पहुंची। तीनों लोगों से घटना की जानकारी जुटा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद दो बदमाश जहां कपरवार की तरफ भागे, वही दो बदमाश गांव के रास्ते से होकर भाग निकले।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *