रायगढ़ से श्याम भोजवानी
भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारियों द्वारा थानाक्षेत्र अंतर्गत “पुलिस जन चौपाल” लगाकर रहवासियों को अपराधों की जानकारी एवं उनसे बचाव के उपाए बताकर जागरूक किये जाने का कार्य किया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज दिनांक 04.07.2022 को थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा ग्राम तेतला में पुलिस जन चौपाल लगाया गया है जिसमें महिलाओं की अच्छी खासी संख्या थी जिन्हें थाना प्रभारी द्वारा माहिलाओं से संबंधित यौन अपराधों, घरेलू हिंसा, साइबर अपराधों तथा हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी देते हुए उनके कानून अधिकारों को संक्षिप्त में बताया गया ।
थाना प्रभारी बताये कि देश में महिलाओं की गरिमा बनाये रखने के लिए बहुत सारे कानून बनाये गये हैं किन्तु शिक्षा के अभाव में ज्यादातर महिलाओं को जानकारी नहीं होती । उन्होंने बताया कि महिलाओं के उत्थान एवं उनके प्रति अपराधों को रोकने विशेष कानून है ।
एक समय चोरी, लूट, हत्या, बलात्कार इत्यादि की घटनाओं तक ही अपराध सीमित था किन्तु वर्तमान में इन्टरनेट, इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से अपराध हो रहे हैं जिसे साइबर अपराध कहा जाता है । ऐसे अपराधों को रोकने जागरूकता बड़ा हथियार है ।
उनके द्वारा मोबाइल, कम्युागटर पर नीजी जानकारी फोटो, विडियो, मोबाइल नम्बर किसी से शेयर करने से बचने बताये तथा बैंक से जुडे खाते की जानकारी , OTP की जानकारी अंजान व्यक्ति को देने से मना किये । उनके द्वारा घर के किशोर बच्चों के भी गतिविधियों पर ध्यान देने कहा गया ।
चौपाल में बताये कि देश में स्त्री और पुरुष में किसी प्रकार का लिंग भेद नहीं है । स्त्री और पुरुष दोनों को समान रूप से अधिकार प्राप्त है, कई क्षेत्र में महिलाओं को विशेष अधिकार भी प्राप्त है । कानून में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार एवं निर्दयता के विरूद्ध व्यवस्था है ।
परन्तु महिलाएं पारिवारिक दबाव हो या सामाजिक दबाव जिसके चलते बहुत सी घटनाएँ परिवार की चारदीवारी में ही सिमट कर रह जाती है अधिकांश मामलों में रिपोर्ट ही दर्ज नहीं करवाये जाते । थाना प्रभारी द्वारा ऐसी व्यवस्था समाज के लिये हानिकारक होना बताते हुए घरेलू एवं यौन हिंसा की रिपोर्ट दर्ज कराने महिलाओं को प्रेरित किये ।
उनके द्वारा अपराधों की जानकारी व पुलिस सहायता के लिये हेल्प लाइन नम्बर डॉयल 112, 1091 तथा पुलिस कंट्रोल रूम 9479193299, थाना प्रभारी पुसौर 9479193219 के नम्बर पर किसी भी समय पुलिस सहायता प्राप्त करना बताया गया तथा गांव में नवयुवकों को नशा, जुआ- सट्टा से बचाने, पुलिस कार्यवाही के लिये सूचनाएं देने प्रेरित किए ।