भिलाई [न्यूज़ टी 20] खुद को रेलवे और सीएसआईडीसी विभाग का कर्मचारी बताकर 7 लोगों ने ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाया और 1 करोड़ 60 लाख रुपए का लोन ले लिया। कुछ दिन तक लोन की किश्त जमा करने के बाद बंद कर दिया।
संदेह होने पर बैंक ने अपने स्तर पर जांच कराई तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। आरोपियों ने दो अन्य के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे लोन निकलवाया था।
जांच प्रतिवेदन के आधार पर बैंक के शाखा प्रबंधक ने बुधवार को इस मामले में 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
छग राज्य ग्रामीण बैंक बिलासपुर की शाखा प्रबंधक अंकिता दुबे पति सौविक भद्रा (31) को एफआईआर दर्ज कराने क्षेत्रीय कार्यालय से पत्र मिला था। शाखा में 7 लोगों ने मिलकर व्यक्तिगत ऋण के प्रकरणों में कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग किया।
इस दौरान सातों ने मिलकर 1 करोड़ 60 लाख रुपए ऋण निकलवाया। ऋण लेते समय उन्होंने खुद को रेलवे और सीएसआईडीसी का कर्मचारी बताया था। बैंक में उन्होंने फर्जी दस्तावेज लगाए थे।
कुछ दिन तक किश्त जमा किया फिर बाद में बंद कर दिया। आरोपियों ने 26 लाख 70 हजार 722 रुपए जमा किए। बांकी पैसा वापस नहीं मिला तो धोखाधड़ी की आशंका हुई और जांच कराई गई। प्रारंभिक जांच में धोखाधड़ी व अनियमितता की पुष्टि हुई।
बैंक ने पुलिस को जांच प्रतिवेदन व ऋण दस्तावेजों की कापी सौंपी है। इन सातों के अलावा एक बैंक कर्मी व दो बिचौलियों का नाम भी आरोपियों में शामिल है। पुलिस ने इस मामले में 10 के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया है।
इन्होंने की बैंक के साथ धोखाधड़ी
- 24 अगस्त 2020 को भोका सिंह केवटा पिता विष्णु केवटा, ओम नगर, जरहाभाटा ने 15 लाख लोन लिया।
- 24 अगस्त 2020 को कबला साई नाग वेंकटेश पिता कबला काली राज, टिकरापारा शांति अपार्टमेंट ने 11 लाख 50 हजार रुपए का लोन लिया।
- 28 सितंबर 2020 को अब्दुल शादाब पिता अब्दुल शफीक, गणेश नगर, अन्नपूर्णा कालोनी ने 15 लाख रुपए का लोन लिया।
- 18 नवंबर 2020 को रिकेश श्रीवास्तव पिता रोशन लाल श्रीवास्तव, मसानगंज अवस्थी बाड़ा ने 15 लाख रुपए का लोन लिया।
- 23 दिसंबर 2020 को पवन माली पिता भरतलाल माली, पानी टंकी के पास, सागरदीप ने 15 लाख रुपए का लोन लिया।
- 16 जनवरी 2021 को आरिफ खान पिता पीर खान, मुस्लिम कब्रिस्तान के पास, तालापारा ने 15 लाख का लोन लिया।
- 20 जनवरी 2020 को अजय रजक पिता स्व. हीरा लाल, कुम्हारपारा ने 14 लाख 10 हजार रुपए का लोन लिया।
- प्रफुल्ल कुमार बापट पिता कृष्णा विनायक, शालोम टाबर्स, अमेरी, विशेष तात्कालीन द्वितीय अधिकारी।
- आरिफ खान, पता अज्ञात, विचौलिया।
- किरण राव, पता अज्ञात, विचौलिया।