भिलाई [न्यूज़ टी 20] Gujarat Election: छत्तीसगढ़ के मंत्री टी. एस. सिंह देव ने गुरूवार को कहा कि गुजरात में कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी को हराकर आगामी विधानसभा चुनाव जीत सकती है. सिंह देव और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को गुजरात चुनावों के लिए कांग्रेस का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

राज्य में विधानसभा चुनाव दिसंबर में होने की उम्मीद है. सिंह देव और देवड़ा ने यहां दिन में चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए राज्य के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. सिंह देव ने कहा,

‘‘यहां पहुंचने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि गुजरात की वास्तविकता बाहरी लोगों के सामने पेश की जा रही तस्वीर से अलग है. लोग गुस्से में हैं. वे भी डर में जी रहे हैं. गुजरात के लोग अब तंग आ चुके हैं और सरकार बदलना चाहते हैं.’’

“मैंने देखा है कि कांग्रेस यहां चुनाव जीतने की स्थिति में है”

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने देखा है कि कांग्रेस यहां चुनाव जीतने की स्थिति में है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि शराबबंदी के बावजूद गुजरात में हर साल 25,000 करोड़ रुपये की शराब बिकती है

और यह बीजेपी और उसकी सरकार के संरक्षण के बिना संभव नहीं है. उन्होंने सवाल किया, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय गुजरात में शराब और मादक पदार्थ माफिया के खिलाफ कभी छापेमारी क्यों नहीं करता?’’

गुजरात में इस साल दिसंबर में चुनाव होने की उम्मीद

गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. एक तरफ जहां आप के संयोजक सीएम केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं

तो दूसरी ओर कांग्रेस भी गुजरात में पार्टी को मजबूत करने में जुटी है. वहीं बीजेपी लगातार ग्राउंड लेवल पर पार्टी की सदस्य्ता अभियान चला रही है. 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *