धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा लगातार फरार आरोपियों के पतासाजी एवं अदमदस्तयाब गुम इंसान, गुम बालक/बालिकाओं के पतासाजी करने के लिए समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारम्य में वर्ष 2018 में जिले के थाना बोराई के अपराध क्र. 29 / 18 धारा 20 बी एनडीपीएस० के प्रकरण में आरोपी अंकित गुप्ता अपने अन्य 03 साथियों के साथ डस्टर वाहन में अवैध रूप से 01 विचंटल 08 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा ओडिशा की ओर से परिवहन करते हुये पाये जाने पर आरोपी अंकित गुप्ता को वर्ष 2018 में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जो कि वर्तमान में जमानत पर था।
मध्यप्रदेश के जिला अनुपपुर अंतर्गत थाना जैतहरी के अप ० क ० 33 / 22 धारा 20 बी एनडीपीएस ० एक्ट के प्रकरण में आरोपी अंकित गुप्ता अपने अन्य 02 साथियों के साथ पिक अप वाहन में अलग अलग बोरियों में आलू की बोरियों के बीच छिपाकर कुल 04 क्विंटल 5 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा रखकर ओडिशा से शहडोल की ओर परिवहन करते रंगे हाथ पकडाने से आरोपी अंकित गुप्ता मौके से फरार हो गया था। बाकि 02 आरोपी की गिरफ्तार की जाकर थाना जैतहरी पुलिस के द्वारा फरार आरोपी अंकित गुप्ता की पतासाजी की जा रही थी। उक्त फरार आरोपी का संभावित लोकेशन थाना क्षेत्रांतर्गत होने की सूचना मध्यप्रदेश के जिला अनुपपुर अंतर्गत थाना जैतहरी के थाना प्रभारी द्वारा प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी०सी० पति के मार्गदर्शन में थाना रूद्री प्रभारी विनय पम्मार के नेतृत्व में तत्काल आरोपी के पतासाजी हेतु थाना रूद्री से टीम गठित कर फरार आरोपी के पतासाजी हेतु पुलिस टीम रवाना हुई थी जो कि जनपद तिराहा रूद्री रोड के पास संदिग्ध व्यक्ति जो कि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जा रहा था जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम अंकित गुप्ता पिता पंच्चुलाल गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पिपरहा थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनुपपुर (म.प्र.)का होना बताया जो कि थाना जैतहरी के अप ० क ० 33 / 22 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी होने से थाना रूद्री लेकर आया गया साथ ही आरोपी के पकड़ने की सूचना संबंधित थाना को देकर आगे अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना रूद्री प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार प्रधान आर ० राजकुमार सोनी , हरिश साहू , दिनेश तुरकाने , योगेश साहू , महेश्वर ध्रुव , जितेन्द्र ठाकुर अंशुल राव व सायबर सेल से आनंद कटकवार की सराहनीय भूमिका रही।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *