भिलाई [न्यूज़ टी 20] गरियाबंद / जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किये जाने हेतु प्राथमिक  स्वास्थ्य केन्द्र (हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर) कोपरा को राज्य द्वारा प्रमाणीकरण किया गया था। तद्पश्चात केन्द्र सरकार की टीम के द्वारा 25 एवं 26 नवंबर 2021 को विभिन्न मापदंडों के आधार पर आंतरिक मूल्यांकन किया गया।

जिसमें मूल्यांकन के पश्चात भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अस्पताल के गुणवत्ता के आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोपरा को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट प्रदाय किया गया है।

सी.एम.एच.ओ डॉ. एन.आर नवरत्न से मिली जानकारी अनुसार विगत वर्षो से स्वास्थ्य केन्द्र के स्टॉफ, अधोसंरचना एवं सुविधाओं के संबंध में किया गया अभूतपूर्व कार्य स्टॉफ की चिकित्सा, सेवा में लगन और मेहनत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

जिस संबंध में 24 मई 2022 को कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर छ.ग. में एनक्यूएएस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्टिफिकेट प्रदाय की गई। उक्त उपलब्धि में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर. नवरत्न,

सिविल सर्जन डॉ. जी. एल. टंडन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. रीना लक्ष्मी, जिला आरएमएनसीएच$ए सलाहकार डॉ. योगेन्द्र सिंह रघुवंशी तथा विकासखण्ड से खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया,

विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक सौरभ विरमानी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश बारीक, ग्रामीण चिकित्सा सहायक  रविशंकर चन्द्रा एवं समस्त स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *