पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रखने जोन आयुक्तों व जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
भिलाई [न्यूज़ टी 20] । गर्मी बढ़ने से शहर में पेयजल की समस्या से निपटने महापौर नीरज पाल ने अपने निवास स्थान सेक्टर 5 में जल कार्य आपूर्ति विभाग की बैठक ली। कुछ स्थानों में पेयजल आपूर्ति की समस्या महापौर को मिली थी।
इसके समाधान के लिए महापौर ने आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में जल कार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर,
कुलदीप गुप्ता, अनिल सिंह, आलोक पसीने, उप अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा, नितेश मेश्राम, गौरव अग्रवाल व जलापूर्ति विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
बैठक में महापौर श्री पाल ने कहा कि निगम नागरिकों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने कटिबद्ध है। परंतु कुछ क्षेत्रों से समस्या आ रही है। उन्होंने जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है, वहां तत्कालिक रूप से विभागीय व्यवस्था कर पानी आपूर्ति कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा किसी कारणवश खराब हो गए हैंडपंपों और पाइप लाइन का जल्द संधारण कराने के साथ वार्डों में जाकर मॉनिटरिंग करने कहा। उन्होंने कहा कि जहां भी पावर पंप एवं हैंड पंप खराब होने की शिकायतें मिल रही है
वहां त्वरित रूप से इसको सुधार कार्य करे, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति के लिए चौकन्ना रहकर कार्य करना होगा। पावर पंप, हैंड पंप के संधारण एवं मरम्मत के लिए महापौर ने एजेंसी को सभी जोन क्षेत्रों में गैंग लगाने के निर्देश दिए हैं,
निर्देश के बाद गैंग फील्ड में रहकर ही समस्याओं का समाधान करेगा और इसकी मानिटरिंग अधिकारी करेंगे। जल विभाग के अधिकारियों को संधारण के लिए आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था अद्यतन रखने के निर्देश भी बैठक में दिए गए है।
उन्होंने शहर में चल रहे पेयजल आपूर्ति से संबंधित सभी कार्यों को भी जल्द पूरा कराने अफसरों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से जलापूर्ति के लिए जल विभाग का अमला फील्ड का निरीक्षण करें,
ताकि भीषण गर्मी में पानी की समस्या न हो। वहीं उन्होंने कहा कि बटालियन के सामने स्थित 77 एमएलडी एवं 66 एमएलडी जलशोधन केंद्र में पानी शुद्धता की आदि की जांच कराते रहे।