भिलाई /खैरागढ़ (न्यूज़ टी 20)। जोगी कांग्रेस की टिकट पर जीते देवव्रत सिंह के निधन के बाद से रिक्त हुई खैरागढ़ विधान सभा सीट में आज मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो गई । यहॉं लगभग 78 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है ।
मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही है । एक चर्चा के अनुसार कांग्रेस की यशोदा वर्मा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कोमल जंघेल के खिलाफ 25000 मतों से चुनाव जीत सकती है । चुनाव के दौरान कुछ मतदान केंद्रों पर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं के छिटपुट विवाद की भी खबर है ।
मूल बात यह है कि शहर की जनता से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि आप 16 तारीख को कांग्रेस को जीत दिलाइये और 17 तारीख को हम खैरागढ़ को जिला बना देंगे । जिला बनाने को लेकर आम लोगों में भी भारी उत्साह है । इसके पहले मरवाही उपचुनाव में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बनाने की घोषणा की थी जिसे अमलीजामा पहनाया जा चुका है , अब खैरागढ़ क्षेत्र की जनता को भी उम्मीद है कि खैरागढ़ को जिला बनाने की बरसों पुरानी जिस मांग को भारतीय जनता पार्टी की सरकार 15 सालों में नहीं कर पाई , वह अब कांग्रेस करके दिखाएगी ।
बहरहाल 16 अप्रैल को मतगणना होनी है उस दिन यह तय हो जाएगा की खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कितना विश्वास किया है …?