(रायगढ़ से श्याम भोजवानी)

भिलाई /रायगढ़ (न्यूज़ टी 20 )। 25 हजार वोल्ट करंट बिजली तार को काट कर चोरी कर ले जाने वाले एक गिरोह के पांच चोरों को रायगढ आरपीएफ और बिलासपुर से आई विशेष टीम ने हजारों रुपये की तार सहित पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की थी इस मामले में जांच का दायरा बढ़ते ही 10 आरोपी और चोरी हुई और तार को भी बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वही रेल्वे की चोरी की तार को खरीदने वाला खरीददार फरार हो गया है। रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि मामले की सूचना हमे 26 फरवरी की सुबह को लगी कोतरलिया जामगांव सेक्शन के खम्बा नम्बर 573/16/20 के पास कि चोरों के गिरोह ने हाईटेंशन तार ओएचई एन्टी क्रिप वायर जिसमे 25 हजार वोल्ट का करेंट रहता है जिसे 25 फरवरी की दरमियानी रात को काट कर ले गए है प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिंहा एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला बिलासपुर के मार्गदर्शन और निर्देशो का पालन करते हुए आसपास के गांवों में बिलासपुर आरपीएफ सूचना आ अपराध शाखा से आये बल के साथ घटनास्थल से चोरी हुए तारो की पतासाजी के लिए टीम आसपास के गांवों में खोजबीन करती रही ।

मुखबिरों ने सूचना दी कि ग्राम भोजपल्ली के दस लोग चोरी की इस घटना को अंजाम दिए है ।फिर क्या आरपीएफ रायगढ और बिलासपुर की टीम सक्रिय हो गई और छापामार शैली में आरोपियों की धरपकड़ में लग गई। दो दिन गावो में भटकने के बाद टीम को अच्छे परिणाम मेहनत करने से मिलने लगे। चोरी के माल सहित आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम ने बताये गए नामों को अपने सर्विलांस में रखा और भोजपल्ली गांवों के एक अपचारी बालक सहित चार चोरों लखन किसान वल्द हरिश्चंद्र19 वर्ष डिपापारा, नीलांचल किसान वल्द घुरुऊ किसान 18 वर्ष,सोनू खड़िया वल्द वासुदेव खड़िया उम्र 18 वर्ष,राधेश्याम किसान 35 वर्ष सभी निवासी भोजपल्ली पोस्ट लोइग थाना चक्रधनगर नगर को रायगढ को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट रायगढ लाया गया पूछताछ में 47 मीटर वायर कीमत 24000 को चोरी करना बताया जिसमे से इन सभी के कब्जे से 25.5मीटर वायर कीमत 13हजार को आरपीएफ टीम ने इन चोरों से जप्त किया इसके अलावा इन चोरों ने 5 और साथियों को चोरी की इस वारदात में शामिल होना बताया था जांच का दायरा बढ़ते ही पूछताछ में आरोपियों ने 10 नाम और लालटंकी रोड स्थित एक बर्तन दुकान में तार को बेचना बताया 3 मार्च को आरपीएफ टीम टास्क टीम वन , डिटेक्टिव टीम ने मिलकर कोतरलिया जामगांव सेक्शन में ईड सिनर्जी के पास चार अन्य को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की इन आरोपियों से पूछताछ करने पर तांबा के तार केटनरी एंटी क्रीप वायर खंबे में चढ़ कर काटे थे ।

उक्त माल को रायगढ के पूरणमल जनकराम नामक बर्तन दुकान में तांबा के तार को 6000 में बेचे थे।आरोपी राजेश भुइहर, उम्र 23 वर्ष दिनेश किसान21 वर्ष,अखिलेश गुप्ता,24 वर्ष सभी निवासी ग्राम विश्वनाथपाली थाना चक्रधर नगर को गिरफ्तार कर इन आरोपियों की निशान देही पर पूरनमल जनकराम बर्तन दुकान से22 किलोग्राम केटनरी वायर जप्त किया गया एवं उसके नौकर को गिरफ्तार किया गया दुकान संचालक नितेश अग्रवाल मोके से फरार होने में कामयाब हो गया उसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है इसी मामले में 3 मार्च को ही विजय किसान28 वर्ष साकिन भगोरा थाना तमनार ,परमेश खड़िया 20 वर्ष डिपापारा भोजपल्ली पोस्ट लोइग थाना चक्रधरनगर , भोलानाथ खड़िया 18 वर्ष डिपापारा भोजपल्ली पोस्ट लोइग थाना चक्रधरनगर को टीम ने गिरफ्तार किया । आरपीएफ टीम में निरीक्षक राजेश वर्मा सहित टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र शास्त्री ,सहायक उपनिरीक्षक सीएस मिश्रा,प्रधान आरक्षक एस आर कवाची,आरक्षक सुनील मिश्रा,टास्क टीम से उपनिरीक्षक आर एस मिश्रा एवं टीम सूचना आ अपराध शाखा बिलासपुर के उपनिरीक्षक द्वय के के बिंद, एस के मिंज और आरपीएफ रायगढ की टीम ने मामले चोरी की इस वारदात में शामिल चोरों के पकड़ने में सफलता प्राप्त की है इन चोरों खिलाफ अपराध क्रमांक 2 /2022 धारा 3(ए) आरपीयूपी एक्ट /174 सी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सभी को बिलासपुर रेल्वे न्यायालय में पेश किया। आरपीएफ की इस कार्यवाही से रेल्वे का सामान चोरी करने वाले अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *