भिलाई [न्यूज़ टी 20] तिरुवनंतपुरम: केरल में तिरुवनंतपुरम के नेदुमनगड से एक खतरनाक खबर मिली है। यहां एक युवती ने होटल से पराठे ऑर्डर किए। पार्सल खोलने पर पराठे के साथ सांप की केंचुली मिली। इसके बाद उसके परिजनों ने अधिकारियों से शिकायत की और और होटल को अस्थायी रूप से बंद करवा दिया गया।
ये घटना 5 मई की है। गुरुवार के दिन प्रिया नाम की युवती जब होटल से पराठे लेकर आई और पैकेट खोला तो उसके अंदर सांप की केंचुली दिखी। पराठे को जिस पेपर से लपेटा गया था,
उस पेपर में सांप की केंचुली सटी हुई थी। इसके बाद प्रिया के परिजनों ने थाना और नगरपालिका में इसकी शिकायत की। खाद्य सुरक्षा विभाग को पराठे के पार्सल को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया।
नगरपालिका के अधिकारियों का कहना है कि होटल के पास लाइसेंस है। हालांकि रसोई में पर्याप्त रोशनी नहीं थी और कचरा बाहर फेंका हुआ था। फिलहाल होटल मालिक को तुरंत बंद करवा दिया गया है और कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।