भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायपुर / कोरोना वायरस के मामलों में एक्टिव मरीज देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 627 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3778 हो गए हैं. 627 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई.

वहीं 444 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए. कोरोना से कुल 1 लोगों की मौत भी हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1161881 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1144048 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3778 है.

वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14055 मौतें हो चुकी हैं. छत्तीसगढ़ में आज 14 हजार 222 सैम्पलों की हुई जांच, प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.41 प्रतिशत है। प्रदेश भर में हुए 14 हजार 222 सैंपलों की जांच में 627 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के 26 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया।

प्रदेश के 04 जिलों में 01 से 20 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही• प्रदेश में आज 22 जुलाई को 26 जिला दंतेवाड़ा, नारायणपुर एवं बलरामपुर से 01-01, कोंडागांव एवं गरियाबंद से 03-03, कांकेर, कोरिया एवं मुंगेली से 05-05, कबीरधाम से 07, बस्तर एवं सूरजपुर से 10-10,

जशपुर एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही से 11-11, धमतरी से 12, सरगुजा से 20, बलौदाबाजार से 21, बालोद से 22, जांजगीर-चांपा से 26, रायगढ़ से 29, महासमुंद से 30, बिलासपुर से 41, बेमेतरा से 43, कोरबा से 44, राजनांदगांव से 75, दुर्ग से 91,

रायपुर से 100 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में आज 01 से 20 के मध्य 04 जिले सुकमा में 02, दंतेवाड़ा में 07, कोंडागांव में 09, बीजापुर में 13 कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *