सरगुजा (न्यूज़ टी 20)। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखण्ड के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चांदो से कूटरचित दस्तावेजों से 31 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप पर लखनपुर पुलिस ने प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में महिला लिपिक सहित चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। महिला लिपिक की रिपोर्ट दर्ज होने के दूसरे दिन ही मौत हो गई थी। तीन आरोपियों में से यह पहली गिरफ्तारी है।

जानकारी के अनुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित लखनपुर के नोडल अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह परिहार द्वारा थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चांदो में प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्णा कुमार तिवारी, समिति प्रबंधक सुमित वर्मा, सहायक लिपिक संजय राम एवं कैशियर भनिया प्रजापति पदस्थ थे। चारों ने अपने पदस्थापना के दौरान आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित बैंक से आठ भूमिहीन कृषकों के नाम पर कूटरचित किसान क्रेडिट कार्ड दस्तावेज तैयार कर संस्था का 23 लाख 79 हजार 763 रुपये एवं संस्था की ही ट्रेक्टर ट्राली का सात लाख 59 हजार 475 रुपये व लैपटाप का 51 हजार रूपये फर्जी बिल तैयार कर कुल 31 लाख 90 हजार 238 रूपये का गबन सन 2019 से 2021 के बीच किया गया है। तत्कालीन कलेक्टर संजीव झा ने इस पूरे मामले की जांच कराई थी जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद लखनपुर थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस की जांच में भी कूट रचित दस्तावेजों का उपयोग करने की पुष्टि हुई थी। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद अगले दिन है महिला लिपिक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। शेष तीन आरोपी फरार चल रहे थे इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम को लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के साथ पुलिस टीम फरार आरोपियों की खोजबीन के लिए तकनीकी साक्षी एकत्रित करने में लगी थी। पुख्ता सूचना के आधार पर आखिरकार पुलिस को सफलता मिली। आरोपी प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्णा कुमार तिवारी निवासी वार्ड क्रमांक 14 भुईयापारा लखनपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *