कवर्धा। पंडरिया-कवर्धा मुख्य मार्ग स्थित बंजारी चौक पर गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे दो आरोपियों को पांडातराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी पुलिस को चमका देकर फरार हो गया। आरोपियों ने कार में 1.24 लाख रुपए कीमती गांजा छिपाकर रखा था, जिसे जब्त किया गया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी रितेश पिता गीताराम चंद्रवंशी (24) निवासी गंडई कला और चंद्रेश पिता संतोष चंद्रवंशी (19) दोनों गंडई खुर्द के रहवासी हैं। ये दोनों पकड़े गए हैं। तीसरा आरोपी नितिन पिता संतोष चंद्रवंशी (22) ग्राम भरेली का रहने वाला है, जो फरार है। पुलिस के मुताबिक पांडातराई के बंजारी चौक पर आरोपी रितेश का कॉम्प्लेक्स है, जहां कार क्रमांक- सीजी 09 जेके 4291 में तीनों आरोपी बैठे हुए थे। वे गांजा बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पांडातराई पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं तीसरा आरोपी नितिन चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से 24 किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 1.24 लाख रुपए बताई जा रही है। तीनों आरोपी पक्के दोस्त हैं। ये तीनों कवर्धा में रहकर पढ़ाई करने आए थे, लेकिन शॉर्ट कट से पैसा कमाने के चक्कर में नशे के कारोबार करने लगे। देर रात तक हाईवे पर ढाबे में बैठकर प्लानिंग करते थे। इनके साथ 5- 6 युवकों का गैंग है, जो देर रात ढाबे पर अक्सर एक साथ देखे जाते रहे। मामले में पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट 20(ख) के तहत कार्रवाई की। कोर्ट में पेशी के बाद दो आरोपियों को जेल भेजा गया है।