महासमुंद। जिले की सांकरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सलडीह रोड जामजुडा पुल के पास नाकाबंदी कर उड़ीसा की ओर से आ रही आई 29 कार को रोककर कार सवार 4 लोगों से पूछताछ कर कार तलाशी लेने के दौरान 1 लाख 80 हजार रुपये कीमत का गांजा बरामद कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सांकरा पुलिस को मुखबिर के मोबाईल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि उडिसा की ओर कंटगतराई, सलडीह रोड से भगतदेवरी की ओर एक सफेद की रंगी आई 20 एवं एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल से व्यक्तियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते छत्तीसगढ की ओर जा रहे है। सूचना पर पुलिस स्टाफ सलडीह रोड जामजुडा पुल के पास थाना सांकरा में नाकाबंदी किये करीबन 16.40 बजे उडिसा की ओर से एक सफेद कलर का I
आई 20 कार क्रमांक CG 04 NR 3139 व एक मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक CG 06 GT 5117 में सवार होकर आगे पीछे होते साथ में कुछ व्यक्ति आये जिसे हाथ से ईशारा कर रूकने का संकेत दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर कार एवं मोटर सायकल को खडा कर सवार व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे जिसे पुलिस द्वारा दौडाकर पकडा गया। बाद में चारों व्यक्ति को पकड कर नाम पता पूछने से कार चालक राजेश पटेल, रितेश कुमार साहू, वेदराम पटेल व शेख मोहम्मद नामक व्यक्तियों से कहा से आना और कहा जाना, वाहन में क्या होना संबंधी पूछताछ किया गया तो उन्होने गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस टीम को उनके जवाब पर संदेह हुआ और वाहन की तलाशी ली गई तो आई 20 कार CG04 NR 3139 के डिक्की में रखे 7 पैकेट व एक मोटर साइकिल प्लेटिना CG06 GT 5117 के डिक्की में 2 पैकेट कुल 09 पैकेट कुल 9 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला। गांजा परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपियों को को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल 9 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 9 किलोग्राम कीमती करीबन 1 लाख 80 हजार रू. गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन आई 20 कार CG04 NR 3139 कीमती 3 लाख रू.एवं बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल CG06 GT 5117 कीमती 20,000 एक vivo मोबाइल कीमती 5000 कुल जुमला 5,05,000 रूपये को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही की गई।